परिवार सहित मुश्किल में घिरे युवराज सिंह, इस मामले में 21 नवंबर को होगी सुनवाई
Advertisement
trendingNow1347303

परिवार सहित मुश्किल में घिरे युवराज सिंह, इस मामले में 21 नवंबर को होगी सुनवाई

 पहले इस केस की सुनवाई 21 अक्टूबर को होनी थी लेकिन तारीख में बदलाव करते हुए सुनवाई 21 नवंबर को होगी.

अकांक्षा पहले भी युवराज और उनके परिवार पर आरोप लगा चुकी हैं. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह मुश्किलों से घिरे नजर आ रहे हैं उनकी भाभी आकांक्षा शर्मा ने युवराज के परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए घरेलू हिंसा केस दर्ज करवाया है इस मामले में 21 नवंबर को सुनवाई होगी. बता दें कि आकांक्षा ने बीते दिनों गुरुग्राम के एक पुलिस स्टेशन में युवराज सिंह, सास शबनम खान (युवराज की मां) और अपने पति जोरावर सिंह पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था. पहले इस केस की सुनवाई 21 अक्टूबर को होनी थी लेकिन तारीख में बदलाव करते हुए सुनवाई 21 नवंबर को होगी.

यह भी पढ़ें: आकांक्षा शर्मा ने युवराज सिंह पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप : रिपोर्ट

हालांकि इससे पहले  युवराज के परिवार के वकील ने दावा किया था कि घरेलू हिंसा का कोई केस दर्ज ही नहीं हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवराज के वकील ने दावा किया था कि इस तरह का कोई केस दर्ज ही नहीं हुआ है. बता दें कि बिग बॉस-10 की कंटेस्टंट रह चुकी आकांक्षा ने युवराज सिंह के परिवार पर आरोप लगाया है कि तीनों ने मिलकर उन्हें मानसिक और वित्तीय रूप से प्रताड़ित किया है. 

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब अकांक्षा ने युवराज और उनके परिवार पर आरोप लगाए हैं. बिग बॉस में रहने के दौरान और वहां से बाहर आने के बाद भी वह लगातार युवराज के परिवार पर आरोप लगाती रही हैं. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद उन्होंने कई इंटरव्यू दिए थे और युवराज सिंह पर कई आरोप लगाए थे.  

Trending news