PICS : लहंगे में इतनी प्यारी लग रही थीं अनुष्का, विराट भी नहीं हटा पाए नजरें
Advertisement
trendingNow1341295

PICS : लहंगे में इतनी प्यारी लग रही थीं अनुष्का, विराट भी नहीं हटा पाए नजरें

'चन्ना मेरेया...' गाने में अनुष्का शर्मा ने 17 किलो का लहंगा पहना था और बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अब एक बार फिर अनुष्का ने लहंगा पहना है, जिसे देखकर विराट भी शायद यही कह रहे होंगे 'ऐ दिल है मुश्किल'. 

एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाईं अनुष्का और विराट की तस्वीरें (PIC : Social Media)

नई दिल्ली : क्रिकेटर्स और बॉलीवुड अभिनेत्रियों का नाम अक्सर जुड़ता रहा है. मंसूर अली पटौदी-शर्मिला टैगौर, मोहम्मद अजरुद्दीन-संगीता बिजलानी, हरभजन सिंह-गीता बसरा, युवराज सिंह-हेजल कीज, जहीर खान-सागरिका घाटके के बाद अब इसी कड़ी में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा का नाम भी जुड़ चुका है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद और वेस्टइंडीज दौरे से पहले विराट, अनुष्का से मिलने न्यूयार्क पहुंचे थे. अनुष्का आईफा अवॉर्ड्स के लिए न्यूयार्क में थीं. इस दौरान दोनों ने एक साथ वक्त बिताया था और विराट ने तो सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार खुलेआम कर दिया था. विराट ने अनुष्का के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- 'अपने प्यार के साथ बहुत ही जरूरी ब्रेक पर'. 

  1. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 9-0 की क्लीन स्वीप की
  2. 17 सिंतबर से भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज शुरू 
  3. अनुष्का की अगली फिल्म 'परी' आने वाली है 

इसके बाद टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे पर अनुष्का, विराट से मिलने श्रीलंका पहुंची थी. श्रीलंका में भी इन दोनों की काफी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं. दोनों ने श्रीलंका में एक साथ काफी वक्त बिताया था. 

PICS : ये है क्रिकेट का सबसे रोमांटिक कपल, कुछ इस अंदाज में क्लिक कराई फोटो

अब एक बार फिर विराट-अनुष्का की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचाया हुआ है. इस तस्वीर में दोनों ही बहुत प्यारे लग रहे हैं. विराट-अनुष्का इस तस्वीर में एथनिक लुक में नजर आ रहे हैं. विराट ने काले रंग की शेरवानी पहनी हुई है तो वहीं अनुष्का ने गुलाबी रंग का बेहद खूबसूरत लहंगा पहना हुआ है. हालांकि, इस तस्वीर में ये दोनों ही बहुत प्यारे और खूबसूरत लग रहे हैं, लेकिन शायद विराट को अनुष्का कुछ ज्यादा ही प्यारी लग रही हैं और वे उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. 

PICS : ब्रेकअप के बाद परवान चढ़ा विराट-अनुष्का का प्यार, 2 मिलियन लोगों ने भी लगाई मुहर

लहंगा पहने अनुष्का और शेरवानी में गबरू विराट किसी फंक्शन या शादी के लिए नहीं, बल्कि एक विज्ञापन के लिए एक साथ आए हैं. दरअसल, इन दोनों ने एक विज्ञापन के लिए एक साथ शूटिंग की है, जिसकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. 

PICS : विराट से मिलने श्रीलंका पहुंची अनुष्का, तस्वीर में कोच शास्त्री भी हुए कैद

विराट-अनुष्का को साथ देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं और जमकर तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर इस जोड़ी के फैंस ने इन्हें #Virushka का नाम दिया है और इसी नाम से इन दोनों को बुलाया जाता है. 

PICS : जहीर-सागरिका की सगाई में भी छाए विराट-अनुष्‍का

सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उनमें गुलाबी रंग का खूबसूरत लहंगा पहने अनुष्का मुस्कान बिखेर रही हैं और विराट उन्हें बस प्यार भरी नजरों से एकटक देख रहे हैं. आप भी देखिए विराट-अनुष्का की ये प्यारी-प्यारी तस्वीरें, जिन्हें सोशल मीडिया पर फैंस ने शेयर किया है. 

 

Omggggg I'm dead #VirUshka

A post shared by VirUshka (@_virushkaa_) on

 

That game of staring to his everything from then to now #bestcouple ever #virat #anushka #virushka #cheeku #nushkie

A post shared by Naman sharma (@virat.naman18) on

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा के रिश्तों को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म  रहा है. इन दोनों के रिलेशनशिप को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. सबसे पहले 2015 में इन दिनों को लेकर मीडिया में कई तरह की खबरें आई थीं. कई मौकों पर दोनों को साथ भी देखा गया. इसके बाद 2016 के शुरू में ही इन दोनों के बीच ब्रेकअप की खबरें आनी लगी थीं. उस वक्त मीडिया में खबरें आई थीं कि विराट अनुष्का से शादी करना चाहते हैं, उन्होंने अनुष्का को शादी के लिए प्रपोज भी किया, लेकिन वो फिलहाल शादी नहीं करना चाहती हैं. 

इसके कुछ महीनों बाद फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग पूरी हो जाने के बाद इन दोनों का प्यार एक बार फिर परवान चढ़ने लगा. ऐसे कई मौके आए, जब विराट-अनुष्का को एक साथ हाथों में हाथ थामे देखा गया. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी विराट ने कुछ तस्वीरें और पोस्ट शेयर की, जिनसे ये साबित हो गया कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है. महिला दिवस, वैलेंटाइन डे के मौके पर विराट ने अनुष्का की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. 

Trending news