BAN vs WI: विलियम्स और रसेल ने वेस्टइंडीज को बांग्लादेश पर जीत दिलाई
Advertisement
trendingNow1427353

BAN vs WI: विलियम्स और रसेल ने वेस्टइंडीज को बांग्लादेश पर जीत दिलाई

बासेटेरे. केसरिक विलियम्स की कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और आंद्रे रसेल की आतिशी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने तीन टी20 मैचों की सीरीज के वर्षाबाधित पहले मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया. ऑफ स्पिनर एशले नर्स ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पहले ही ओवर में आउट कर दिया. इसके बाद विलियम्स ने 28 रन देकर चार विकेट लिए. महमूदुल्लाह के 35 रन के बावजूद बांग्लादेश की टीम नौ विकेट पर 143 रन ही बना सकी.

महमूदुल्लाह के 35 रन के बावजूद बांग्लादेश की टीम नौ विकेट पर 143 रन ही बना सकी. (PHOTO: ICC Twitter)

बासेटेरे. केसरिक विलियम्स की कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और आंद्रे रसेल की आतिशी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने तीन टी20 मैचों की सीरीज के वर्षाबाधित पहले मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया. ऑफ स्पिनर एशले नर्स ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पहले ही ओवर में आउट कर दिया. इसके बाद विलियम्स ने 28 रन देकर चार विकेट लिए. महमूदुल्लाह के 35 रन के बावजूद बांग्लादेश की टीम नौ विकेट पर 143 रन ही बना सकी.

बारिश के कारण वेस्टइंडीज को जीत के लिए 11 ओवर में 91 रन का संशोधित लक्ष्य मिला. रसेल ने 21 गेंद में तीन चौकों और तीन छक्कों के साथ नाबाद 35 रन बनाए. मेजबान टीम ने 9.1 ओवर में तीन विकेट पर 93 रन बनाकर सीरीज में 1.0 की बढत बना ली. रसेल और मर्लोन सैमुअल्स ने तीसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े. 

BANvsWI: तमीम के शतक से बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज से सीरीज जीती

बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने शनिवार को खेले गए अंतिम वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 18 रनों से हरा दिया था. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने तीन वनडे मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला पूरा किया. बांग्लादेश की यह वेस्टइंडीज में ही मेजबान टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में दूसरी जीत हुई थी. अब दोनों टीमों के बीच टी-20 मैचों की सीरीज हो रही है.

Trending news