डेनियल वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर विराट को शादी के लिए प्रपोज किया था.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली देश के सबसे लोकप्रिय सेलेब्रिटी हैं. कोहली जहां मैदान पर बल्ले और अपने आक्रामक रुख से सबका ध्यान खींचते हैं. वहीं, मैदान के बाहर अपनी पर्सनैलिटी और अपने कूल अंदाज से वे सभी को अपना दीवाना बनाए हुए हैं. 28 वर्षीय कोहली की लिस्ट में यूं तो कई उपलब्धियां हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी फैन फॉलोइंग खासी है. कोहली की लोकप्रियता सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है. विदेशों में भी उनके खूब फैंस हैं. भारत की लड़कियां तो विराट की दीवानी हैं ही. साथ ही विदेश में लड़कियों के बीच कोहली खासे लोकप्रिय हैं. कई लड़कियां विराट को सोशल मीडिया पर शादी के लिए प्रपोज कर चुकी हैं, लेकिन विराट का दिल तो सिर्फ अनुष्का के लिए ही धड़कता है.
बता दें कि इंग्लैंड की टीम की चार-चार दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की दीवानी है. और ये दीवानगी कोई ऐसी-वैसी नहीं, बल्कि बात प्रपोज करने तक पहुंच जा चुकी थी, लेकिन अब विराट तो अनुष्का के हो चुके हैं.
PICS: विराट कोहली के लिए धड़कता है इन महिला क्रिकेटरों का दिल
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सोमवार को बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ विवाह बंधन में बंध गए. विराट और अनुष्का ने परिजनों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए.
कोहली ने ट्वीट करके इसकी पुष्टि की. कोहली ने अपने ट्वीट के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "आज हमने एक दूसरे के प्यार में हमेशा के लिए खो जाने का वादा किया." कोहली ने आगे लिखा, "हम यह खबर आपसे साझा करना चाहते हैं. दोस्तों, परिजनों और प्रशंसकों की दुआओं के कारण यह दिन और भी खास बन गया. हमारे सफर का अहम हिस्सा बने रहने के लिए धन्यवाद."
विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें साझा कीं. विराट-अनुष्का की शादी की खबर सोशल मीडिया में आने के बाद उन्हें जमकर बधाइयां मिल रही हैं. ऐसे में इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल व्याट ने भी विराट कोहली को शादी की बधाई दी है. बता दें कि डेनियल वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर विराट को शादी के लिए प्रपोज किया था.
Congratulations @imVkohli & @AnushkaSharma
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) December 11, 2017
गौरतलब है कि डेनियल व्याट ने टि्वटर पर विराट कोहली को शादी के लिए प्रपोज किया था. हालांकि, उन्होंने इसमें कोहली के नाम की स्पेलिंग गलत लिख दी थी. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक बनाया गया था.
Kholi marry me!!!
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) April 4, 2014
अब विराट कोहली को शादी की बधाई देने के बाद एक बार फिर से उनके ट्वीट पर मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
Only If she had proposed with correct spelling,things might have been different.After all its all in the name. #KohliNotKholi pic.twitter.com/EMa3rGhKlR
— Tabrez (@its_tabrez_) December 11, 2017
Cricketaro ka pyar aksar Actress ya Model le jati hai.. dil chhota na karo
— Tipu Bhai (@PR1CELES5) December 11, 2017
Stay Strong
— Supreeth Mohan alias SuMo (@supreeth28) December 11, 2017
— Gudang Garam Fan (@Ajays23) December 11, 2017
बता दें कि शादी करने से अनुष्का शर्मा को मुंबई एयरपोर्ट पर अपने परिवार के साथ स्पॉट किया गया था. इस दौरान जब मीडिया वालों ने उनसे शादी से संबंधित सवाल किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इससे पहले भी मीडिया में शादी की खबरें आने के बाद अनुष्का के मीडिया प्रवक्ता ने इन खबरों को खारिज कर दिया था.
गौरतलब है कि विराट ने शादी के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया है. वह श्रीलंका के साथ जारी वनडे और टी-20 सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. उनके स्थान पर रोहित शर्मा टीम का कमान सम्भाल रहे हैं.