डेविड वार्नर ने बॉल टेम्परिंग मामले में फंसने के बाद आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी छोड़ दी है.
Trending Photos
नई दिल्ली : डेविड वार्नर ने बॉल टेम्परिंग मामले में फंसने के बाद आखिरकार आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर ही लिया. एएनआई के ट्वीट में यह जानकारी दी गई. सनराइजर्स हैदराबाद के सीईटो के षणमुघम ने भी टीम के आधिकारिक हैंडल पर ट्वीट किया ,‘‘हालिया घटनाओं को देखते हुए डेविड वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी छोड़ दी है. टीम के नये कप्तान की घोषणा जल्दी ही की जायेगी.’’
हाल ही में हुए बॉल टेम्परिंग विवाद में कैमरन बैनक्रॉफ्ट के साथ ही कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ ही वार्नर का नाम भी आया था. इसके बाद स्मिथ ने कप्तानी और उनके साथ ही वार्नर ने उपकप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था. इस विवाद के बहुत ज्यादा बढ़ने की वजह से ही स्मिथ और वार्नर दोनों पर ही आईपीएल में कप्तानी से हटाने का दबाव बढ़ रहा था.
In light of recent events, David Warner has stepped down as captain of SunRisers Hyderabad. The new captain of the team will be announced shortly: SunRisers Hyderabad. (file pic) pic.twitter.com/vHbVK3DUB8
— ANI (@ANI) March 28, 2018
स्मिथ ने तो जल्दी ही राजस्थान रॉयल्स से इस्तीफा दे दिया लेकिन वार्नर ने कोई फैसला नहीं लिया था. वहीं वार्नर भी पार्टी करने और साथी खिलाड़ियों की नाराजगी झेलने के बाद चर्चा में आ गए थे. मीडिया में ऐसी रिपोर्टें भी आ गईं थी कि पूरे कांड के पीछे वार्नर का ही दिमाग है.
अब हैदराबाद की टीम में कप्तानी की कमान शिखर धवन, ऋद्धिमान साहा, मनीष पांडे, केन विलियमसन में से किसी को सौंपी जा सकती है. अगर शिखर धवन या साहा को कप्तानी सौंपी जाती है, तो यह पहली बार होगा की आईपीएल के सारे कप्तान भारतीय होंगे.
साहा के बोल, वार्नर की जगह लेने के लिए कई काबिल खिलाड़ी हैं तैयार
मामले की जांच के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचे सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस विवाद में शामिल कप्तान स्टीव स्मिथ, उप-कप्तान डेविड वार्नर और सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट को सीए की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और इसलिए टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है. वह तत्काल प्रभाव से स्वदेश लौटेंगे. टिम पेन टीम के कप्तान बने रहेंगे. जबकि कोच डेरेन लीमैन को क्लीन चिट दी गई है
आईसीसी ने ये दी सजा
इस मामले में सजा का ऐलान करते हुए स्टीव स्मिथ पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया. इसके अलावा उनकी 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया. बॉल टैंपरिंग करने वाले बेनक्रॉफ्ट को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के तहत लेवल 2 का दोषी माना गया. इसके लिए उनके खाते में 3 डिमेरिट प्वाइंट जोड़ दिए गए. ये प्वाइंट एक साल तक मान्य रहते हैं. इसके अलावा बेनक्राफ्ट पर 75 फीसदी मैच फीस का जुर्माना भी लगाया गया.
ऐसे हुई थी बॉल टेम्परिंग
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच केपटाउन में तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब अफ्रीकी पारी का 43वां ओवर चल रहा था और मार्करम व एबी डिविलियर्स खेल रहे थे, उसी समय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेनक्रॉफ्ट एक चिप जैसी चीज के साथ कैमरे पर पकड़े गए. कहा गया कि ये गेंद की चमक उड़ाने वाली चिप है. इसे उन्होंने गेंद पर घिसा. हालांकि मैदानी अंपायरों ने इस बारे में उनसे बातचीत की.
बॉल टेम्परिंग विवाद में पूरी योजना के पीछे वार्नर का दिमाग था?
अंपायरों के पास जाने से पहले बैनक्राफ्ट को अपने अंत:वस्त्र में छोटी सी पीली चीज रखते हुए देखा गया. जब अंपायर उनसे बात करने के लिये पहुंचे तो उन्होंने पैंट की जेब में हाथ डालकर दिखाया और यह भिन्न वस्तु थे. वह धूप के चश्मे को साफ करने के लिये मुलायम कपड़े जैसा लग रहा था.
इस विवाद ने बहुत ही बड़ा रूप ले लिया था. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से लेकर कई क्रिकेट दिग्गजों ने इसकी जमकर आलोचना की थी.
सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम इस प्रकार है:
डेविड वॉर्नर, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, राशिद खान, शिखर धवन, ऋद्धिमान साहा, दीपक हूडा, केन विलियमसन, सचिन बेबी, रिकी भुई, तन्मय अग्रवाल, श्रीवत्स गोस्वामी, संदीप शर्मा, सैयद खलील अहमद, बेसिल थम्पी, टी.नटराजन, बिली स्टैनलेक, सिद्धार्थ कॉल, मेहदी हसन, युसूफ पठान, कार्लोस ब्रैथवेट, क्रिस जॉर्डन, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, दीपक हूडा, बिपुल शर्मा.