एक ओवर के बाद भारत की स्कोर था 8 रनों पर 2 विकेट. जेसन बेहरेनडोर्फ ने यह दोनों विकेट निकाले थे. रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों पवेलियन जा चुके थे.
Trending Photos
नई दिल्ली : गुवाहाटी में हुए दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान डेविड वॉर्नर बेशक बल्ले से कोई करिश्मा नहीं कर पाए हों, लेकिन उन्होंने सनराइज हैदराबाद के अपने साथ शिखर धवन को पवेलियन भेजने में अहम रोल अदा किया. टॉस जीतने के बाद भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने के बाद भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. उनके दो विकेट पहले ही ओवर में गिर गए.
VIDEO में देखिए, कैसे पहली बार टी-20 में जीरो पर आउट हुए कोहली
एक ओवर के बाद भारत की स्कोर था 8 रनों पर 2 विकेट. जेसन बेहरेनडोर्फ ने यह दोनों विकेट निकाले थे. रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों पवेलियन जा चुके थे. भारत की स्थिति उस समय और खराब हो गई जब 16 के स्कोर पर मनीष पांडे भी विकेट कीपर के हाथों कैच आउट हो गए, लेकिन शिखर धवन अभी क्रीज पर थे.
INDvsAUST20: अगर धोनी, कोहली की यह बात मान लेते तो मैच की तस्वीर कुछ और होती
मैच के पांचवें ओवर की तीसरी गेंद को शिखर लिफ्ट कर दिया. गेंद को पकड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान वॉर्नर दौड़ रहे थे. वॉर्नर ने एक सनसनीखेज कैच पकड़ते हुए शिखर की पारी का अंत कर दिया. यह एक देखने लायक कैच था.
इसके बाद पूरी भारतीय टीम 118 रनों पर आउट हो गई. जेसन बेहरेनडोर्फ ने 21रन देकर 4 विकेट लिए. एडम जांपा को दो विकेट मिले. पहले उन्होंने धोनी को स्टंप आउट कराया और फिर केदार जाधव को बोल्ड कर दिया.
जाधव जांपा की गुगली को पढ़ने असफल रहे और बोल्ड हो गए. ऑस्ट्रेलियन पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. ओपनर वॉर्नर और फिंच जल्दी आउट हो गए, लेकिन ट्रेविस हेड और मोजेज हेनरिक्स ने टीम को जीत तक पहुंचा दिया. तीन मैचों की यह सीरीज अब 1-1 से बराबर है. इससे पहले स्टीव स्मिथ की टीम 4-1 से वन डे सीरीज गंवा चुकी है.