गोल्फर शिव कपूर ने पैनासोनिक ओपन इंडिया में अपना तीसरा एशियाई टूर खिताब जीतने से पहले कहा कि वह भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली से प्रेरणा लेते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने बल्ले के दम पर दुनिया के बड़े बड़े लोगों को अपना मुरीद बना लिया है. लेकिन कई लोग हैं जो उनके स्वभाव और उनकी फिटनेस के भी दीवाने हैं. और जब उनसे एक दूसरे खेल का खिलाड़ी भी इंस्पायर हो जाए तो समझ लीजिए बड़ी बात है. गोल्फर शिव कपूर ने पैनासोनिक ओपन इंडिया में अपना तीसरा एशियाई टूर खिताब जीतने से पहले कहा कि वह भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली से प्रेरणा लेते हैं.
संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे कपूर ने चार अंडर 68 का कार्ड खेलकर दिल्ली गोल्फ कोर्स में तीन स्ट्रोक से जीत दर्ज की. कपूर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में कोहली की शानदार पारी का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मैं पिछला मैच देख रहा था. जब कोहली बल्लेबाजी के लिये उतरे और मैंने कहा कि आपका जज्बा ऐसा ही होना चाहिए. वह पहली गेंद से ही हावी हो जाता है. सारा दबाव उन्हीं पर था. मैंने खुद को ऐसा ही संदेश देने की कोशिश की.
विराट-शास्त्री के फेवरेट यो-यो टेस्ट के सामने राहुल द्रविड़ बने 'दीवार'
कपूर ने कहा कि उनका लक्ष्य अगले डेढ़ महीने में यो-यो फिटनेस परीक्षण पास करके 2020 ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई करना है. यो-यो फिटनेस परीक्षण पास करना सभी क्रिकेटरों के लिये जरूरी है, जो भारतीय क्रिकेट टीम में खेलना चाहते हैं.
VIDEO : धोनी और टी-20 की बहस के बीच इन छक्कों को देखकर आप ही लीजिए फैसला
दिल्ली के इस 35 वर्षीय गोल्फर ने कहा, मेरा लक्ष्य फिट रहना और टोक्यो ओलंपिक के लिये तैयार रखना है. फिटनेस इसमें अहम भूमिका निभायेगा. घरेलू कोर्स पर खिताब जीतने का अपना वर्षों पुराना सपना साकार करने के बाद भावुक शिव कपूर ने कहा कि उनके पास इस जीत को बयां करने के लिए शब्द नहीं है.
एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में पांचवे गोल्ड मेडल से एक कदम दूर मैरी कॉम
कपूर ने कहा, यह शानदार अहसास है. जब मैं 18वें होल पर था तो मैं अपनी भावनाओं को काबू करने का प्रयास कर रहा था. मेरे पास शब्द नहीं थे, आप जीतने का सपना देखते हैं, आप चीजों की योजना बनाते हैं, लेकिन मैं अपने करियर में कभी इतने आगे तक नहीं गया. इसलिए मैंने कभी अपने जीवन में स्पीच तैयार नहीं की.