एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में पांचवे गोल्ड मेडल से एक कदम दूर मैरी कॉम
Advertisement
trendingNow1349992

एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में पांचवे गोल्ड मेडल से एक कदम दूर मैरी कॉम

मैरी कॉम  एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचीं. टूर्नामेंट के अपने पांचवे गोल्ड मेडल से एक कदम दूर. 

एमसी मैरी कॉम ने एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में  फाइनल में जगह बना ली है (फाइल फोटो)

हो चिन्ह मिन्ह सिटी (वियतनाम) : पांच बार की विश्व चैम्पियन भारत की एमसी मैरी कॉम ने मंगलवार को एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के 48 वर्ग स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. मैरी कॉम ने जापान की मुक्केबाज तसुबासा कोमुरा को 5-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई. वह अपने पांचवें स्वर्ण पदक से केवल एक कदम दूर हैं. मणिपुर की मुक्केबाज करीब एक साल बाद मुक्केबाजी रिंग में वापसी कर रही हैं. हालांकि, अपने अनुभव से उन्होंने इस मैच में जापान की मुक्केबाज को आसानी से हरा दिया. 

  1. एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों के शानदार प्रदर्शन में एक और कड़ी
  2. मैरी कॉम ने जापान की मुक्केबाज तसुबासा कोमुरा को 5-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई
  3. प्रतियोगिता में अब तक सात भारतीयों ने अपने अपने वर्ग में सेमिफाइनल में जगह बनाई है

पहले चरण से ही कोमुरा ने अपनी दूरी बनाई हुई थी और उनको उम्मीद थी कि वह दूसरे चरण में मैरी कॉम पर दबाव बना लेंगी, लेकिन भारतीय दिग्गज महिला मुक्केबाज ने कोमुरा को उनके पंचो का अच्छा जवाब देते हुए जीत हासिल की. 

यह भी पढ़ें : एशियाई चैम्पियनशिप में भारतीय महिला मुक्केबाजों का दबदबा, तीन पहुंची सेमीफाइनल में

मैरी कॉम का सामना अब मंगोलिया की मुक्केबाज जार्गालान ओचिरबाट और उत्तरी कोरिया की मुक्केबाज किम हयांग मी के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की विजेता खिलाड़ी से होगा.
गौरतलब है कि  शनिवार को जहां चार मुक्केबाजों ने सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया था वहीं रविवार को भी तीन मुक्केबाज सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही.

यह भी पढ़ें : एशियाई मुक्केबाजी: मैरी कॉम और शिक्षा क्वार्टर फाइनल में

भारत की कुल 10 मुक्केबाज इस चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रही हैं. इन सात खिलाड़ियों में  मैरी कॉम भी शामिल हैं. यह हालिया दौर में इस टूर्नामेंट में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.  
(इनपुट आईएएनएस)

Trending news