हार्दिक के द्वारा लिया गया कैच इतना कमाल का था कि कमेंटरी बॉक्स में कमेंटेटर ने तो यहां तक कह दिया कि इस साल का सबसे बेस्ट कैच है.
Trending Photos
नई दिल्ली : टीम इंडिया के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या यूं तो न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में अपने बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए. जब वह बल्लेबाजी करने आए तो दूसरी ही गेंद पर सोढ़ी ने उन्हें आउट करा दिया. लेकिन जब बारी बॉलिंग और फील्डिंग की आई तो पांड्या ने कमाल कर दिया. उन्होंने इस मैच में सबसे शानदार कैच लिया. उनका कैच इतना कमाल का था कि कमेंटरी बॉक्स में कमेंटेटर ने तो यहां तक कह दिया कि इस साल का सबसे बेस्ट कैच है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने 202 रन बनाए. इस तरह मेहमान टीम को 203 रनों का लक्ष्य पाने की चुनौती मिली. लगा कि इस मैच में मुकाबला रोमांचक होगा. मैच का पहला ओवर अपना आखिरी मैच खेल रहे आशीष नेहरा ने डाला. पहले ओवर में सिर्फ 5 रन बने.
VIDEO : नेहरा के आखिरी ओवर में 1-1 रन को तरसे विरोधी, कुछ यूं रही 6 गेंदें
दूसरे ओवर में कोहली ने चौंकाते हुए युजवेंद्र चहल को बॉलिंग पर लगा दिया. युजवेंद्र के पहले ओवर की दूसरी गेंद को न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने लॉन्ग ऑन पर उठाकर मारा. लगा कि ये छक्का या चौका होगा, लेकिन वहां पर फील्डिंग कर रहे हार्दिक पांड्या ने बिजली सी फर्ती दिखाई. पांड्या ने चीते सी उछाल लेकर हवा में ये असंभव सा कैच ले लिया. इसे देखकर पूरी टीम झूम उठी.
विकेट के पीछे इस तरह के कई कैच लेने वाले धोनी का मुंह भी इस कैच पर खुला का खुला रह गया.
VIDEO : आखिरी मैच में देखिए नेहरा की शानदार फील्डिंग, कोहली भी हो गए हैरान
लेकिन टूटा नेहरा का दिल
पंड्या ने इस मैच में जितनी शानदार फील्डिंग की, उतनी ही बुरी फील्डिंग उन्होंने नेहरा की गेंद पर की. उनकी एक गलती से आशीष नेहरा का दिल टूट गया. टीम की ओर से तीसरे ओवर फेंकने आए नेहरा की पांचवी गेंद पर मनरो का एक कैच हार्दिक पंड्या ने ड्रॉप कर दिया. हालांकि, कैच आसान नहीं था लेकिन पंड्या ने प्रयास किया. कवर से दौड़कर पंड्या ने गेंद को पकड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए. इस तरह से आशीष नेहरा की अंतिम मैच में विकेट लेने की हसरत पूरी नहीं हो पाई.