VIDEO : रोहित ने दिलाई सचिन की याद, आप भी देखें ये दो यादगार शॉट
Advertisement
trendingNow1344144

VIDEO : रोहित ने दिलाई सचिन की याद, आप भी देखें ये दो यादगार शॉट

रोहित शर्मा ने 109 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से शानदार 125 रनों पारी खेली.

रोहित ने अपने वनडे करियर का 14वां शतक जड़ा (Screen Grab)

नई दिल्ली :  भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा है. उनका बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर चलता है. रोहित शर्मा भारत में सबसे तेजी से 2000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. रोहित ने 42 पारियों में 2000 रन पूरे किए. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 45 पारियों में 2000 रन बनाए. विराट कोहली ने 46 पारियों में 2000 रन बनाए. पांचवें वनडे में उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए जैसे ही छठा रन बनाया, उन्होंने भारत में सबसे तेजी से 2000 रन पूरे कर लिए. ये कारनामा उन्होंने 42 मैचों में किया. एक देश में सबसे तेजी से 2000 रन बनाने के मामले में वह इसके साथ ही विव रिचर्ड्स की बराबरी पर आ गए. एक देश में सबसे तेजी से 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी वेस्ट इंडीज के डेसमंड हेंस हैं. 

  1. रोहित शर्मा शानदार 125 रनों की पारी खेली
  2. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का यह छठा शतक
  3. रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 11 चौके और 5 छक्के जड़े

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिर बोला रोहित का बल्ला, विव रिचर्ड्स की बराबरी पर पहुंचे

मैच के दौरान 7. 4 ओवर में भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 28 रन था. इस दौरान मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर रोहित शर्मा ने शानदार 2 चौके जड़े. इस शॉट्स को देखकर दर्शकों को एक बार फिर सचिन तेंदुलकर की याद आ गई.

इस मैच में रोहित शर्मा का बल्ला फिर से अपने बल्ले का कमाल दिखाया है. 223 रन के कुल स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट रोहित शर्मा के तौर पर गिरा. एडम जाम्पा की गेंद पर नाथन कूल्टर नाइल ने रोहित का कैच लपका.109 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से शानदार 125 रनों पारी खेली.

युवराज ने रोहित से कहा, 'मलाई कोफ्ते' जैसी बॉलिंग करता है जाधव, मिला ये जवाब

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का यह छठा शतक है. उनसे ज्यादा 9 शतक 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. रोहित ने अपने वनडे करियर का 14वां शतक जड़ा.  शानदार छक्का जड़कर रोहित ने इस मुकाम को हासिल किया.

ऐसा रहा मैच का रोमांच
भारत ने रविवार को विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 243 रनों का आसान लक्ष्य रखा था जिसे मेजबान टीम ने रोहित शर्मा (125), अजिंक्य रहाणे (61) और कप्तान विराट कोहली (39) की बेहतरीन पारियों के दम पर 42.5 ओवरों में ही तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. 

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. टीम एक बार फिर अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी और भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उसे निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 242 रनों पर सीमित कर दिया. 

मेहमान टीम की तरफ से डेविड वॉर्नर सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 62 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 53 रनों की पारी खेली. ट्रेविस हेड ने 42 तथा मार्कस स्टोइनिस ने 46 रनों का पारियां खेलीं. 

भारत के लिए अक्षर पटेल ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. पटेल के अलावा जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट झटके. केदार जाधव, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक सफलता मिली.

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Trending news