टीम इंडिया की न्यूजीलैंड के खिलाफ छठी हार के 3 बड़े कारण
Advertisement
trendingNow1349521

टीम इंडिया की न्यूजीलैंड के खिलाफ छठी हार के 3 बड़े कारण

पहले टी20 मैच में शानदार खेल दिखाने वाली टीम इंडिया दूसरे टी20 मैच में बिखर गई.

जीत का जश्न. photo : IANS

नई दिल्ली : पहले टी20 मैच में शानदार खेल दिखाने वाली टीम इंडिया दूसरे टी20 मैच में बिखर गई. राजकोट में हुए इस मैच में विराट एंड कंपनी हर मोर्चे पर विफल रही. पहले गेंदबाजी में कीवी बल्लेबाजों ने जमकर भारतीय गेंदबाजी की बखियां उधेड़ीं, उसके बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत की बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया. हालांकि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मुकाबले की कोशिश की. लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

  1. न्यूजीलैंड की टीम इंडिया के खिलाफ छठी जीत
  2. सीरीज 1-1 से बराबर हुई, नजरें तीसरे मैच पर
  3. मनरो ने जमाया शानदार शतक

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को ये छठी हार मिली. इस मैच में टीम इंडिया के हार के कुछ प्रमुख कारण रहे. आइए जानते हैं क्या रहे विराट एंड कंपनी की इस करारी हार के.

VIDEO : विराट ने लगाया आसमानी छक्का, खुद ही हुए हैरान, बनाया नया रिकॉर्ड

कॉलिन मुनरो : न्यूजीलैंड की जीत में सबसे बड़ा योगदान कॉलिन मनरो का रहा. सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल के साथ उन्होंने मिलकर 105 रनों की साझेदारी की. इसके अलावा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 में अपना दूसरा शतक लगाया. ये दोनेां शतक उन्होंने इसी साल लगाए हैं. एक साल में टी20 में दो शतक लगाने वाले वह दुनिया के अकेले खिलाड़ी हैं. मनरो ने 58 गेंदों पर 109 रन बनाए.

भारत की कमजोर गेंदबाजी : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने दूसरे मैच में जमकर भारतीय गेंदबाजी की खबर ली. खासकर सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मनरो ने. टीम इंडिया की ओर से अगर जसप्रीत बुमराह हो छेाड़ दिया जाए तो हर गेंदबाजी की बुरी तरह पिटाई हुई. खासकर मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, पांड्या और युजवेंद्र चहल की जमकर पिटाई हुई. सिराज ने 4 ओवर में 53 रन दिए. अक्षर पटेल ने 3 ओवर में 39 रन दिए. पांड्या ने एक ही ओवर में 14 रन लुटा दिए. युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 36 रन लुटा दिए.

VIDEO: विराट कोहली की तुलना बाबर से करने पर भड़की पाकिस्तानी महिला एंकर

भारत की लचर बल्लेबाजी : बड़े स्कोर के सामने टीम इंडिया बिखर गई. खासकर विराट का साथ उनके अंदाज में कोई भी बल्लेबाज साथ नहीं निभा पाया. विराट अपनी टीम की ओर से सबसे बड़े स्कोरर रहे. उन्होंने 42 गेंदों में 65 रन बनाए. इसी मैच में वह टी 20 फॉर्मेट में 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. लेकिन बाकी के बल्लेबाज तेजी से रन बनाने में असफल रहे.

Trending news