2011 में भारत ने दूसरी बार 50 ओवरों का वर्ल्ड कप जीता. इससे पहले कपिल देव ने 1983 में भारत को विश्व कप जितवाया था.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत 13वें वर्ल्ड कप की 2023 में मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है. साथ ही भारत चैंपियंस ट्रॉफी की भी 2021 में मेजबानी करेगा. यह निर्णय 11 दिसंबर को एसजीएम की बैठक में किया गया. बीसीआई ने इस निर्णय की पुष्टि कर दी है. जून 2013 में भी भारत को 2016 के टी-20 की मेजबानी का फैसला किया गया था. इसी दौरान 2019 के वर्ल्ड कप की मेजबानी इंग्लैंड को सौंपी गई थी. भारत इससे पहले तीन बार वर्ल्ड कप की मेजबानी कर चुका है.
भारत ने 1987, 1996 और 2011 में वर्ल्ड कप की मेजबानी की है. इनमें से 2011 का वर्ल्ड कप भारत ने अपने नाम किया था. 2023 के वर्ल्ड कप में 10 टीमें होंगी, जिनमें से दो क्वालिफायर के जरिये पहुंचेंगी. बता दें कि वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने के लिए वन आईसीसी की वनडे लीग खेलनी होती है.
2011 विश्व कप की जीत याद कर भावुक हुए विराट कोहली
2011 में भारत ने दूसरी बार 50 ओवरों का वर्ल्ड कप जीता. इससे पहले कपिल देव ने 1983 में भारत को विश्व कप जितवाया था. 2011 में महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के कप्तान थे और फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को पराजित किया था. इस जीत के साथ भारत पहली ऐसी टीम बन गई थी, जिसने घरेलू मैदान पर विश्व कप जीता हो.
2015 में दो देशों की मेजबानी में हुए वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया विजेता रहा. उसने फाइनल में सह मेजबान न्यूजीलैंड को एमसीजी मैदान पर हराकर तीसरी बार विश्व कप पर कब्जा किया.
चैंपिंयस ट्राफी में टीम इंडिया के इन 5 बॉलरों ने खींचा दुनिया का ध्यान, आंकड़े दे रहे गवाही
2019 की चैंपियंस ट्रॉफी और 2023 के विश्व कप के वैन्यूज तय करने के साथ इस बैठक और भी कई मुद्दों पर चर्चा हुई.