VIDEO : ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के बाद हार्दिक पांड्या ने फैंस को कहा- शुक्रिया
Advertisement
trendingNow1342269

VIDEO : ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के बाद हार्दिक पांड्या ने फैंस को कहा- शुक्रिया

चेन्नई में हुए इस पहले वनडे में कई रोमांचक मोड़ देखने को मिले. टॉस जीतकर पारी की शुरुआत करने वाली टीम इंडिया का आगाज काफी खराब रहा. भारत ने 87 के कुल स्कोर पर पांच विकेट खो दिए थे.

 हार्दिक पांड्या के इंस्टाग्राम में 2 मिलियन फॉलोअर (PIC : Hardik Pandya/Instagram)

नई दिल्ली : शानदार फॉर्म में चल रही टीम इंडिया ने पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से मात दी. इसी के साथ उसने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महेंद्र सिंह धोनी (79) और हार्दिक पांड्या (83) की शानदार पारियों के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए थे, लेकिन जैसे ही भारत की पारी खत्म हुई बारिश आ गई. बारिश रुकने के बाद मैच दोबारा शुरू हुआ जिसमें ऑस्ट्रेलिया को नया टारगेट मिला. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 21 ओवरों में 164 रन बनाने थे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 21 ओवर खेलने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी.

  1. हार्दिक पांड्या ने पहले वनडे में शानदार 83 रनों की पारी खेली
  2. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 5 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ली
  3. हार्दिक पांड्या को पहले वनडे में 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया

VIDEO : सचिन के अंदाज में जड़ा हार्दिक पांड्या ने चौका, ताकते रह गए 'कंगारू'

चेन्नई में हुए इस पहले वनडे में कई रोमांचक मोड़ देखने को मिले. टॉस जीतकर पारी की शुरुआत करने वाली टीम इंडिया का आगाज काफी खराब रहा. भारत ने 87 के कुल स्कोर पर पांच विकेट खो दिए थे. इनमें रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधव और कप्तान विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके है. इस वक्त यह मैच ऑस्ट्रेलिया की झोली में जाता दिख रहा था. 

VIDEO : हार्दिक पंड्या ने किया फि‍र वही कारनामा, मैच में भर दिया रोमांच

ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने जिम्मेदारी संभाली. धोनी ने जैसे ही मैदान पर कदम रखा चेन्नई के दर्शकों ने उनका नाम लेकर जोरदार स्वागत किया. उन्होंने, पांड्या के साथ मिलकर पहले विकेट पर पैर जमाए.आतिशी बल्लेबाजी के लिए मशहूर पांड्या भी एक-एक रन के लिए खेल रहे थे. 37वें ओवर में पांड्या ने अचानक से गियर बदला और लेग स्पिनर एडम जाम्पा के एक ओवर में 3 छक्के और एक चौके की मदद से 24 रन बनाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. पांड्या ने इस ओवर में 3 लगातार छक्के लगाए. पांड्या यह कारनामा अपने अभी तक के करियर में ऐसा चौथी बार कर चुके हैं. 

PICS : ऋतिक-सलमान को टक्कर देने आया टीम इंडिया का नया 'दबंग'

इस मैच के पांड्या को 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया. अपनी इस सफलता के बाद हार्दिक पांड्या ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है. इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर को शेयर करते हुए पांड्या ने कहा कि, उनके इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. इस बात से वह बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बाद की खुशी है कि उनके फैंस हमेशा उनके सपोर्ट के लिए तैयार रहते हैं और मुझे प्यार देते हैं जिसकी मुझे हमेशा ही जरुरत होती है. सकारात्मक ऊर्जा के लिए मैं आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं. आप सब मेरे साथ हैं, इसके लिए मैं आप सभी का शुक्रगुजार हूं. 

 

Thank you for your love, support and positivity!

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on

धोनी ने यहां मैच में समझदारी दिखाते हुए धीरे-धीरे शांत रहकर अपनी पारी को बढ़ाया. धोनी दूसरे छोर से उन्हें लगातार स्ट्राइक देते रहे और पांड्या रन बनाते रहे. इसके बाद 66 गेंदों में 5 छक्के और 5 चौके मारने वाले पांड्या का विकेट 205 के स्कोर पर गिरा, लेकिन इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को कोई फायदा नहीं मिला क्योंकि धोनी अब तक अपने रंग में आ चुके थे.

उन्होंने अंतिम ओवरों में उन्होंने लंबे-लंबे शॉट्स लगाए. धोनी ने अपने दूसरे घर यानि चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में वनडे क्रिकेट का 100वां अर्धशतक पूर किया. धोनी को 30 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 32 रन बनाने वाले भुवनेश्वर कुमार का साथ मिला और दोनों ने सातवें विकेट के लिए 72 रन जोड़े. हालांकि, धोनी आखिरी ओवर में वॉर्नर के हाथों कैच होकर पवेलियन लौट गए. अपनी इस पारी में उन्होंने 88 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्के लगाए. 

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Trending news