VIDEO : सचिन के अंदाज में जड़ा हार्दिक पांड्या ने चौका, ताकते रह गए 'कंगारू'
Advertisement
trendingNow1341984

VIDEO : सचिन के अंदाज में जड़ा हार्दिक पांड्या ने चौका, ताकते रह गए 'कंगारू'

हार्दिक पंड्या ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अक्टूबर 2016 में कदम रखा था. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला वनडे में मौका मिला था. अबतक उन्होंने 17 वनडे में 41.28 की औसत से बल्लेबाजी की है. साथ ही 19 विकेट भी हासिल किए हैं.

हार्दिक पांड्या ने 83 रनों की पारी खेली (Screen Grab)

नई दिल्ली : टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या लगातार खुद को साबित कर रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू के बाद उन्होंने शानदार खेल दिखाया. श्रीलंका के खिलाफ पांड्या के शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी तुलना कपिल देव से होने लगी है. रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही मैच में पांड्या ने अपने बल्ले का दम दिखा दिया है. जब पांड्या मैदान पर खेलने आए, उस वक्त भारत मुश्किल परिस्थिति में था. 22वें ओवर में भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 87 रन था. बस यहीं से पांड्या ने धोनी के साथ मिलकर टीम इंडिया को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. 

  1. हार्दिक पांड्या ने 66 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली
  2. हार्दिक पांडया ने 5 चौके और 5 छक्के जड़े 
  3. हार्दिक पांड्या ने 37वें ओवर में लगातार 3 छक्के जड़े

VIDEO : हार्दिक पांड्या ने किया फि‍र वही कारनामा, मैच में भर दिया रोमांच

टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 281 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 282 रनों का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या ने 83 रन तो महेंद्र सिंह धोनी ने 79 रन बनाए. पांड्या ने इस मैच में सिर्फ 66 गेंदों में 83 रनों की जबर्दस्‍त पारी खेली. अपनी इस पारी में पांड्या ने 5 चौके और 5 छक्के जड़े. 

ना सहवाग ना सचिन, इस रिकॉर्ड पर लिखा गया सिर्फ हार्दिक पांड्या का नाम

इस मैच में एक ऐसा मोड़ भी आया, जब पांड्या ने सचिन तेंदुलकर के अंदाज में शानदार चौका जड़ा. पांड्या के इस चौके को देखकर मैदान पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी हैरान रह गए. 

VIDEO : विराट-धोनी को पछाड़ने वाले हार्दिक पांड्या पर पंजाब का यह मंत्री है 'भारी'

मैच के 23वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पांड्या ने चौका जड़ा. इस वक्त भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 98 रन था. मार्कस स्टोइनिस गेंदबाजी कर रहे थे. पांड्या के इस चौके ने ही भारत के स्कोर को 100 तक पहुंचाया. 

2016 में किया इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू 
हार्दिक पंड्या ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अक्टूबर 2016 में कदम रखा था. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला वनडे में मौका मिला था. अबतक उन्होंने 17 वनडे में 41.28 की औसत से बल्लेबाजी की है, साथ ही 19 विकेट भी हासिल किए हैं. हालांकि, टी-20 इंटरनेशनल में वह बल्ले से ज्यादा सफल नहीं रहे हैं. 19 मैचों में उनका 10 का ही एवरेज रहा है, हालांकि 15 विकेट जरूर निकाले हैं.

VIDEO : 85 साल के टेस्ट इतिहास में यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय बने हार्दिक पांड्या

चैंपियंस ट्रॉफी में पांड्या को मिली थी वाहवाही 
हाल ही में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भी हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था. फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी तूफानी पारी के दौरान 43 गेंदों पर 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 76 बनाए थे. इस दौरान उनका रनआउट होना चर्चा का विषय रहा था. 

आईपीएल में भी पांड्या ने दिखाया था दम 
इस आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर के तौर पर शानदार खिलाड़ी साबित हुए हैं. स्लॉग ओवर्स में तो वे तो सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं. इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की टीम ने कई मौकों पर बड़े से बड़े लक्ष्य को अगर बौना साबित किया है तो उसमें हार्दिक पांड्या का अहम रोल रहा है. आईपीएल में स्लॉग ओवर्स में बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या का स्ट्राइक रेट 300 का रहा है. इसके अलावा उनकी गेंदबाजी और फील्डिंग टीम के लिए बोनस रही है. 

मौजूदा सीजन में हार्दिक ने आईपीएल-10 में सभी 17 मैच खेले. इस दौरान हार्दिक 9 बार नाबाद रहते हुए 35.71 की औसत और 156.25 के स्ट्राइक रेट से 250 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में हार्दिक ने 8.19 की इकोनॉमी और 35.50 की औसत से 6 विकेट हासिल किए. 

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में पांड्या का प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या के बल्लेबाजी आंकड़े देखें तो उन्होंने 26 जुलाई 2017 को श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया और करियर के शुरुआती तीनों ही मैच श्रीलंका के खिलाफ ही खेले. इस दौरान पांड्या ने (50, 20, 108) रन बनाए. एक मैच में पांड्या को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला और दो मैच भारत ने एक पारी के अंतर से जीते. पांड्या के शुरुआती 3 मैचों में 59.33 की औसत से कुल रन (178) रहे. इस दौरान पांड्या ने एक अर्धशतक और एक शतक भी लगाया और उनका सर्वोच्च स्कोर 108 रन रहा.

'छक्के' मारने में धोनी-विराट को पछाड़ चुके हैं पांड्या
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में हार्दिक पांड्या ने धुआंधार 108 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 112.5 रहा. यह हार्दिक पांड्या का तीसरा टेस्ट मैच था. अपने डेब्यू टेस्ट में तीन छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बने हार्दिक ने अब इस साल सर्वाधिक छक्कों के मामले में कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया. हार्दिक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस साल 26 छक्के जड़े हैं, जबकि विराट कोहली इस 19 सिक्स ही लगा सके हैं. वहीं तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमश: रवींद्र जडेजा (14), महेंद्र सिंह धोनी (13) और युवराज सिंह (10) हैं.

Trending news