ऑस्ट्रेलिया को सताने लगा पांड्या का खौफ, हार के बाद स्मिथ ने दिया ये बयान
Advertisement
trendingNow1343165

ऑस्ट्रेलिया को सताने लगा पांड्या का खौफ, हार के बाद स्मिथ ने दिया ये बयान

फिंच ने दो मैच बाहर रहने के बाद तीसरे मैच में वापसी की और 124 रनों की पारी खेली.

 स्टीव स्मिथ ने भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की तारीफ की. (फाइल फोटो)

इंदौर. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की तारीफ की है. पांड्या ने रविवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में अहम समय पर बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेल भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में पांच विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. भारत ने जब अपने चार विकेट 206 रनों पर गंवा दिए थे तब पांड्या ने टीम को जीत दिलाने का जिम्मा उठाया और सफल भी रहे. हालांकि वह जीत से 10 रन दूर रहते हुए पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए. 

  1. स्मिथ ने कहा, भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और हमने बुरा
  2. पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी और मैच का पासा पलट दिया
  3. भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से बढ़त बना ली है

यह भी पढ़ें: INDvsAUS: लगातार 9 वनडे मैच जीत विराट कोहली ने की धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी

स्मिथ ने कहा, "हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत करते हुए अपने आप को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया था, लेकिन मेरा मानना है कि अंत में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और हमने बुरा. अगर स्कोर 330 होता तो परिणाम कुछ और हो सकता था, लेकिन जीत का श्रेय भारत को जाता है. हार्दिक ने शानदार खेल खेला. रोहित और जिंक्स (रहाणे) ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया."

यह भी पढ़ें: INDvsAUS: बाकी 2 वनडे के लिए अक्षर पटेल की टीम इंडिया में वापसी, रवींद्र जडेजा बाहर

स्मिथ ने अपनी टीम के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच की भी तारीफ की. फिंच ने दो मैच बाहर रहने के बाद तीसरे मैच में वापसी की और 124 रनों की पारी खेली. स्मिथ ने कहा, "फिंची (फिंच) ने शानदार बल्लेबाजी की. उनका शतक शानदार था. 35 ओवरों तक दोनों टीमों के लिए पिच लगभग एक जैसी थी, अंत में हालांकि यह धीमी हो गई थी. हमने अंत में बाउंड्री नहीं लगाईं और उस स्कोर तक नहीं पहुंच सके जहां तक पहुंचना चाहिए था."

बता दें कि मेजबान भारत ने यहां होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में रविवार को आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने पांच वनडे मैच की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है. इस जीत के साथ ही भारत वनेड में नंबर वन टीम बन गई है. आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एरॉन फिंच (124) के शतक और कप्तान स्टीव स्मिथ (63) की पारियों के दम पर पूरे 50 ओवर खेलते हुए छह विकेट के नुकसान पर 293 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. 

भारत ने 294 के लक्ष्य को हार्दिक पांड्या (78) रोहित शर्मा (71) और अजिंक्य रहाणे (70) की बेहतरीन पारियों के बूते 47.5 ओवरों में ही पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. पांड्या ने दो विकेट भी लिए. हरफनमौला खेल के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. रोहित और रहाणे ने पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी करते हुए जीत की नींव रखी. इसके बाद पांड्या और मनीष पांडे (नाबाद 36) ने पांचवें विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया. महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 3) और पांडे ने मिलकर जीत की औपचारिकता को पूरा किया.

रोहित और रहाणे की जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को परेशान किया. 71 रन बनाने के लिए रोहित ने 62 गेंदें ही खेलीं और अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के मारे. उन्हें नाथन कल्टर नाइल ने पवेलियन भेजकर मेहमान टीम को पहली सफलता दिलाई. टीम के खाते में आठ रन ही जुड़े थे कि रहाणे कमिंस की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए. रहाणे ने 76 गेंदें खेलीं और नौ चौके लगाए.

Trending news