VIDEO: टीम इंडिया का नया 'मिस्ट्री' गेंदबाज, ऐसे छुड़ाएगा 'कंगारुओं' के पसीने
Advertisement
trendingNow1343048

VIDEO: टीम इंडिया का नया 'मिस्ट्री' गेंदबाज, ऐसे छुड़ाएगा 'कंगारुओं' के पसीने

कप्तान कोहली ने अब तक इस सीरीज में शानदार अगुवाई करते हुए ऑस्ट्रेलिया पर 2-0 से बढ़त बनाई है.

इंदौर में खेला जाने वाला मैच भारतीय टीम के लिए सीरीज जीतने के लिहाज से काफी निर्णायक मैच है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी को आपने अक्सन नेट प्रेक्टिस के दौरान बल्लेबाजी करते देखा होगा लेकिन आपने अब तक शायद ये नहीं देखा होगा कि माही गेंदबाजी कर रहे हों और वे किसी और को बल्लेबाजी करवा रहे हों. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें धोनी स्पीन गेंदबाजी करते हुए नजह आ रहे हैं. 

  1. मैच से पहले टीम इंडिया ने नेट प्रेक्टिस करते हुए कमरतोड़ पसीना बहाया
  2. वीडियो में धोनी स्पीन गेंदबाजी करते हुए नजह आ रहे हैं
  3. लॉर्डस में हुए टेस्ट मैच में माही ने शानदार गेंदबाजी की थी 
  4.  

यह भी पढ़ें:  INDvsAUS: होलकर मैदान में अजेय रही है टीम इंडिया, सहवाग ने जड़ा था दोहरा शतक

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही मौजूदा सीरीज के तीसरे मैच से पहले टीम इंडिया ने नेट प्रेक्टिस करते हुए कमरतोड़ पसीना बहाया. इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों को चहल और कुलदीप यादव स्पिन खेलने का अभ्यास करा रहे थे, लेकिन तभी धोनी भी वहां पहुंचे और बल्लेबाजों के लिए स्पिन गेंदबाजी करने लगे. बीसीसीआई ने महेंद्र सिंह धोनी का यह वीडियो फैंस के लिए सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर पोस्ट किया है जिसमें वह ऑफ ब्रेक और लेग ब्रेक गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं.

इंदौर में खेला जाने वाला मैच भारतीय टीम के लिए सीरीज जीतने के लिहाज से काफी निर्णायक मैच है. कप्तान कोहली ने अब तक इस सीरीज में शानदार अगुवाई करते हुए ऑस्ट्रेलिया पर 2-0 से बढ़त बनाई है. भारतीय गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार टीम को जल्दी ब्रेक थ्रू दिला रहे हैं और उनका साथ बुमराह और पांड्या बखूबी निभा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: VIDEO: टीम इंडिया का नया 'मिस्ट्री' गेंदबाज, ऐसे छुड़ाएगा 'कंगारुओं' के पसीने

 

गौरतलब है कि लॉर्डस में हुए एक टेस्ट मैच के दौरान माही ने शानदार गेंदबाजी की थी जिसमें  धोनी ने लगभग केविन पीटरसन का विकेट अपने नाम कर लिया था, लेकिन पीटरसन के रिव्यू लेने के बाद अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा था. 

Trending news