ये क्या! करारी हार के बाद इंग्लैंड की खूबियां गिनाने लगे कप्तान विराट कोहली
Advertisement
trendingNow1441800

ये क्या! करारी हार के बाद इंग्लैंड की खूबियां गिनाने लगे कप्तान विराट कोहली

विराट से जब भारतीय टीम की हार का मुख्य कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी ने हमे निराश किया है. टॉप ऑर्डर की असफलता के चलते ही हम ये मैच गंवा बैठे. 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में मिली हार से भारत के कप्तान विराट कोहली निराश हैं.

साउथम्पटन: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में मिली हार की वजह उपरी क्रम की असफलता को बताया है. हालांकि हार के बाद भी विराट ने खेल भावना का जबरदस्त परिचय देते हुए टीम इंडिया की खामियों और इंग्लैंड की खूबियों पर विस्तार से बात की. कप्तान विराट कोहली ने कहा कि भारत के मुकालबे इंग्लैंड कठिन परिस्थियों में ज्यादा साहसी था और चौथे टेस्ट में दोनों पक्षों के बीच यही अंतर था, जिसके कारण घरेलू टीम ने 60 रनों से जीत हासिल कर पांच मैंचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है, कोहली ने कहा, ‘हमारे मुकाबले कठिन परिस्थितियों में वे ज्यादा साहसी थे, निचले क्रम से मिला योगदान महत्वपूर्ण रहा,’ उन्होंने 245 रनों का कठिन लक्ष्य देने के लिए घरेलू टीम की सराहना की जहां रन बनाना वास्तव में आसान नहीं था. 

  1. मोईन अली ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए
  2. इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया
  3. मोईन अली ने चार साल पहले भी इसी मैदान पर इंग्लैंड को जीत दिलाई थी

सलामी बल्लेबाजों से नाखुश हैं विराट
विराट से जब भारतीय टीम की हार का मुख्य कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी ने हमे निराश किया है. टॉप ऑर्डर की असफलता के चलते ही हम ये मैच गंवा बैठे. कोहली ने मैच के बाद कहा, 'मैंने सोचा कि इंग्लैंड ने हमें यह लक्ष्य देने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन जिस तरह की पिच थी और गेंद घूम रही थी उससे हमारे लिए यह चुनौतीपूर्ण था, हमने सोचा कि हमारे पास इस मैच को जीतने का अच्छा मौका है, लेकिन हमें वह शुरूआत नहीं मिल पाई जो हम चाहते थे,'

ये भी पढ़ें: बोले विराट कोहली, 'हमारे ऊपर नॉन-स्टॉप प्रेशर था'

भारतीय टीम ने लंच से पहले 42 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन लंच के बाद वह एक समय तीन विकेट पर 123 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था और इसके बाद उसने आखिरी के सात विकेट 61 रन जोड़कर गंवा दिए, मेहमान टीम चायकाल के बाद 69.4 ओवर में 184 रन पर ऑलआउट हो गई,

कप्तान ने कहा, 'उन्होंने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया और हमें दबाव में बनाए रखा, इसका श्रेय उनकी अच्छी गेंदबाजी को जाता है, जीत का श्रेय इंग्लैंड टीम को जाता है, आप बड़ी साझेदारी करके ही मैच जीत सकते हैं लेकिन हम हमेशा दबाव में रहे,'

ये भी पढ़ें: भारत ने अंतिम 61 रन बनाने में 7 विकेट गंवाए, इंग्लैंड ने जीता मैच और सीरीज

मेजबान इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है, सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच सात सितंबर से लंदन में खेला जाएगा,

कोहली ने अगले मैच को लेकर कहा, 'आखिरी मैच से पहले हमें इस मैच के सकारात्मक पक्षों को देखना होगा, मुझे नहीं लगता कि हमने बहुत ज्यादा गलतियां की, जीत का श्रेय इंग्लैंड टीम को जाता है क्योंकि उन्होंने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया,'

Trending news