साउथ अफ्रीका के वॉन्डर्स मैदान पर आज ही के दिन टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हरा वर्ल्ड टी20 का खिताब अपने नाम किया था.
Trending Photos
नई दिल्ली. भारत ने आज ही के 10 साल पहले पहला टी20 वर्ल्ड कप जीत इतिहास रचा था और यहीं से भारतीय टी20 क्रिकेट के एक नए स्वर्णिम युग की शुरूआत हुई क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पहले टी20 क्रिकेट को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं था लेकिन इस टूर्नामेंट के बाद उसने आईपीएल जैसी बड़ी लीग तक शुरू कर दी और बीसीसीआई ने सब किया फाइनल मैच में भारत की पाकिस्तान पर शानदार और ऐतिहासिक जीत के बाद.
यह भी पढ़ें: INDvsAUS: होलकर मैदान में अजेय रही है टीम इंडिया, सहवाग ने जड़ा था दोहरा शतक
साउथ अफ्रीका के वॉन्डर्स मैदान पर आज ही के दिन टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हरा वर्ल्ड टी20 का खिताब अपने नाम किया था. साल 2007, 24 सितंबर को जॉहन्सबर्ग में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में पांच रन से हराकर पहला वर्ल्ड टी20 मैच जीता था और इस ऐतिहासिक मैच जीत के हीरो थे धाकड़ बल्लेबाज गौतम गंभीर जिन्होंने महज 54 गेंदों पर तूफानी पारी खेलते हुए शानदार 75 रन बनाए टीम को 157/5 का मजबूत स्कोर देने में अहम भूमिका निभाई.
September 24, 2007 - #TeamIndia was crowned World T20 champions #ThisDayThatYear pic.twitter.com/4yEJUd9iVC
— BCCI (@BCCI) September 24, 2017
वहीं रोहित शर्मा ने महज 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ 30 रन बनाए थे. इसके अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह ने मोहम्मद हफीज और कामरान अकमल को आउट कर भारत को शुरुआती कामयाबी दिलाई वहीं इरफान पठान ने 16 रन देकर तीन विकेट झटके.
यह भी पढ़ें: VIDEO: टीम इंडिया का नया 'मिस्ट्री' गेंदबाज, ऐसे छुड़ाएगा 'कंगारुओं' के पसीने
शुरूआत में मैच एक तरफा नजर आ रहा था और भारत का पलड़ा भी भारी दिखाई दे रहा था लेकिन हरभजन सिंह के 17वें ओवर में तीन छक्के लगाकर मिसबाह ने पाकिस्तानी की उम्मीद जगा दी और मैच में आखिरी ओवर तक मिसबाह टिके रहे. मैच के आखरी पलों का वो रोमांचक और शानदार नजारा हर क्रिकेट फैंस को याद हो जिसमें शर्मा की गेंद पर मिसबाह ने फाइन लेग की ओर पैडल किया. इस शॉट के बाद गेंद हवा में गई और श्रीसंत ने फाइन लेग पर उसे कैच कर लिया. श्रीसंत के कैच लपकते ही टीम इंडिया सहित पूरा देश खुशी से झूम उठा था.