टीम इंडिया की सैलरी होगी डबल, स्मिथ और रूट से आगे निकल जाएंगे विराट
Advertisement
trendingNow1357808

टीम इंडिया की सैलरी होगी डबल, स्मिथ और रूट से आगे निकल जाएंगे विराट

भारतीय क्रिकेटरों का वेतन में भारी बढ़ोत्तरी करने का फार्मूला तैयार किया जा रहा है जिसमें प्रमुख क्रिकेटरों की सैलरी दोगुनी होने का अनुमान है. 

विराट कोहली और अन्य अंतरराष्ट्रीय भारतीय खिलाड़ियों का वेतन दोगुना होने की संभावना है (फाइल फोटो)

नई दिल्ली  : भारतीय क्रिकेटरों का वेतन में भारी बढ़ोत्तरी होने जा रही है जिसमें विराट कोहली  प्रमुख खिलाड़ियों की सैलरी तो 100 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति (सीओए)  एक ऐसे ही फार्मूले पर काम कर रही है. जिसमें अभी के 180 करोड़ के बजट में अगले सीजन के लिए 200 करोड़ का इजाफा किया जा सके. 

  1. सीओए वेतन वृद्धि के एक फार्मूले पर काम कर रहा है
  2. काफी समय से खिलाड़ियों का वेतन नहीं बढ़ा है
  3. विराट को इस समय पांच करोड़ से ज्यादा मिलते हैं

 भारत के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के अलावा घरेलू क्रिकेटर्स का वेतन भी बढ़ाने की तैयारी चल रही है. सीओए ऐसे फार्मूले पर काम कर रही है जिसमें अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेटर्स दोनों के वेतन में संतुलन बनाया जा सके. 

VIDEO: डबल सेंचुरी के बाद ऐसे हुआ 'शर्माजी' का 'मेकअप'

यह फार्मूला अनुमोदन के लिए बीसीसीआई की जनरल मीटिंग पेश किया जाएगा. भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने खिलाड़ियों की वेतन बढ़ोत्तरी को लेकर भावनाओं को सशक्त रूप से बोर्ड के सामने रखा था. 

अभी बीसीसीआई के सालाना बजट का 26 प्रतिशत तीन हिस्सों में बंटता है जिसमें 13 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को 10.6 प्रतिशत घरेलू खिलाड़ियों को, और बाकी महिला और जूनियर खिलाड़ियों को दिया जाता है. हालांकि विभिन्न  वर्गों के खिलाड़ियों के लिए किया जाने वाला यह आवंटन बदले जाने की पूरी संभावना है.

विराट कोहली की सैलरी और कमाई
विराट कोहली ने 2017 में 46 मैच खेल कर 5.51 करोड़ कमाए थे, जो इस बार 10 करोड़ से ज्यादा होने की संभावना है. गौरतलब है कि फोर्ब्स की दुनिया के सर्वाधिक कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों की सूची में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय हैं. फोर्ब्स की 2017 की ‘दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों’की सूची में 28 साल के कोहली 89वें नंबर पर हैं. उनकी कुल कमाई दो करोड़ 20 लाख डालर है जिसमें 30 लाख डालर वेतन और पुरस्कार के अलावा एक करोड़ 90 लाख डालर विज्ञापन से कमाई है.

दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी नहीं हैं विराट
लेकिन सैलरी के मामले में विराट स्मिथ से पीछे हैं. विराट स्मिथ नहीं, बल्कि इंग्लैंड के  जो रूट से भी पीछे हैं. इस तरह विराट सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले क्रिकेटरों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर आते हैं.  

भारतीय सरजमीं पर अगले 5 साल में कुछ ऐसे चरम पर होगा क्रिकेट का रोमांच

क्रिकेट की दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ की है. स्मिथ को 1.47 मिलियन डॉलर हर साल मिलते हैं. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट हैं, जिनकी सैलरी 1.38 मिलियन डॉलर सालाना है. तीसरे नंबर पर जाकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का नंबर आता है. विराट कोहली की सैलरी 1 मिलियन डॉलर सालाना है.

कुछ भी अभी ‘निश्चित’ नहीं
इसी बीच बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने बयान दिया है कि कुछ भी अभी ‘निश्चित’ नहीं हुआ है. वेतन वृद्धि के प्रस्ताव पर अभी और भी मीटिंग होंने की संभावना है. बीसीसीआई के कार्यवाहक  कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी प्रस्ताव के ड्राफ्ट पर काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि प्रस्तावकी  बीसीसीआई की वित्त कमेटी ओर एसजीएम में भी चर्चा की जाएगी.

Trending news