U19 एशिया क्रिकेट कप: टीम इंडिया की घोषणा, हिमांशु राणा होंगे कप्तान
Advertisement
trendingNow1346649

U19 एशिया क्रिकेट कप: टीम इंडिया की घोषणा, हिमांशु राणा होंगे कप्तान

इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की कमान हिमांशु राणा को सौंपी गई हैं.

इस टूर्नामेंट का आगाज नौ नवम्बर से मलेशिया में हो रहा है. (फाइल फोटो)

मुंबई: अंडर-19 एशिया क्रिकेट कप के चौथे संस्करण के लिए भारत की अंडर-19 टीम की घोषणा सोमवार को की गई. अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने इसकी घोषणा की. इस टूर्नामेंट का आगाज नौ नवम्बर से मलेशिया में हो रहा है, जो 20 नवम्बर तक जारी रहेगा. 

यह भी पढ़ें: VIDEO : पापा धोनी और CUTE जीवा ने जीत लिया सबका दिल

इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की कमान हिमांशु राणा को सौंपी गई हैं. भारत ने इस टूर्नामेंट को तीन बार जीता है और वह इसका मौजूदा विजेता भी है. चयनकर्ताओं का मानना है कि 17 वर्षीय खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को भारत में जारी रणजी ट्रॉफी में खेलना चाहिए. उन्होंने दिलीप ट्रॉफी में शतक जड़ा था. 

भारतीय अंडर-19 टीम : हिमांशु राणा (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उप-कप्तान), अर्थव तडे, मंजोत कालरा, सलमान खान, अनुज रावत, हार्विक देसाई, रियान पराग, अनुकूल रॉय, शिवा सिंह, तनुष कोटियान, दर्शन नालकंडे, विवेकानंद तिवारी, आदित्य ठाकरे और मंदीप सिंह.

Trending news