VIDEO : पापा धोनी और CUTE जीवा ने जीत लिया सबका दिल
Advertisement
trendingNow1346616

VIDEO : पापा धोनी और CUTE जीवा ने जीत लिया सबका दिल

इस मैच में सभी की नजरें महेंद्र सिंह धोनी पर रहीं, जिन्होंने डेविड बैकहम के स्टाइल में फ्री किक पर गोल किया.

जब पापा को मैदान पर पानी पिलाने आई जीवा (PIC: Instagram)

नई दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की टीम ने रविवार को चैरिटी फुटबॉल मैच में बॉलीवुड सितारों को एकतरफा मुकाबले में 7-3 के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी. सेलिब्रिटी क्लासिको का यह मुकाबला मुंबई के शाहजी राजे भोसले स्टेडियम में खेला गया. इस चैरिटी मैच में एक ओर विराट कोहली की टीम थी तो दूसरी ओर थी रणबीर कपूर की टीम. ऑल हार्ट्स की टीम से सबसे ज्यादा दो गोल एमएस धोनी और अनिरुद्ध श्रीकांत ने किए. वहीं विराट कोहली और केदार जाधव ने भी 1-1 गोल दागा. क्रिकेट के बाद फुटबॉल में भी विराट-धोनी का दबदबा देखने को मिला. 

  1. कप्तान विराट कोहली की टीम फुटबॉल मैच 7-3 से जीती
  2. रणबीर कपूर की बॉलीवुड सितारों से सजी टीम को हार का सामना करना पड़ा 
  3. इस मैच में एमएस धोनी ने सबसे ज्यादा 2 गोल किए

VIDEO : जब धोनी और उनकी बेटी ने किया बेसन के लड्डुओं पर हमला

इस मैच में सभी की नजरें महेंद्र सिंह धोनी पर रहीं, जिन्होंने डेविड बैकहम के स्टाइल में फ्री किक पर गोल किया. इसका फिल्मस्टार के गोलकीपर मार्क रोबिनसन के पास कोई जवाब नहीं था. धोनी ने एक और गोल दागा और उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.

विराट-जीवा का VIDEO तो देख लिया, लेकिन इस बात पर गौर किया क्या?

इस मैच में धोनी और विराट के अलावा एक शख्स ने और सभी का दिल जीत लिया. यह शख्स कोई और नहीं, बल्कि धोनी की लाडली जीवा है. मैदान पर जीवा के कई अंदाज देखने को मिले, लेकिन एक जीवा का यह प्यारा सा रूप देख हर कोई हैरान रह गया. 

Life beyond cricket : कुछ ऐसा प्यारा है पापा धोनी-जीवा का रिश्ता, देखें तस्वीरें

मैदान पर क्यूट जीवा पापा धोनी को पानी पिलाती नजर आई. सोशल मीडिया पर धोनी और जीवा की यह तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हुए और इन्होंने सभी का दिल जीत लिया. दरअसल, मैच के बाद जीवा अपने नन्हे-नन्हे हाथों में पानी की बोतल लेकर आई और अपने पापा (धोनी) को पानी पिलाया.

धोनी और जीवा के इस क्यूट प्यार पर मैदान में बैठा हर शख्स देखकर भावुक हो गया. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इन तस्वीरों और वीडियो की जमकर तारीफ हुई.

 

Another Daddy daughter moment #Ziva #Mahi #celebrityclasico

A post shared by Ziva (@zivaasdhoni) on

बता दें कि कोहली के प्रशंसकों को भी निराशा नहीं हुई और उन्होंने दाएं छोर से तेज दौड़ लगाते हुए एक गोल किया और फिर मैदान पर जमकर नाचे भी. भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान पी आर श्रीजेश और फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल के चैंपियन रोहन बोपन्ना भी कोहली की टीम से खेल रहे थे. रविवार को हुए इस मैच के दौरान आने वाला पैसा चैरिटी में दिया जाएगा. हाल ही में विराट कोहली ने बताया था कि उनकी टीम में बेस्ट फुटबॉल प्लेयर मनीष पांडे हैं. 

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने 4-1 से जीत हासिल की. इसके बाद 3 टी-20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही. अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच में मुंबई में 22 अक्टूबर को खेला जाएगा. दूसरा वनडे मैच 25 अक्टूबर को पुणे और तीसरा वनडे 29 अक्टूबर को कानपुर में खेला जाएगा. इस सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर. 

Trending news