कोहली का हौसला, धोनी का 'गुरुमंत्र' मिलते ही इस बॉलर ने अफ्रीकियों के उड़ाए होश
Advertisement
trendingNow1371068

कोहली का हौसला, धोनी का 'गुरुमंत्र' मिलते ही इस बॉलर ने अफ्रीकियों के उड़ाए होश

दूसरे वनडे में भी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज भारत की स्पिन जोड़ी-कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का सामना नहीं कर पाई.

भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 32.2 ओवरों में 118 रनों पर ही ढेर कर दिया....

सेंचुरियन: पहले वनडे के बाद दूसरे वनडे में भी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज भारत की स्पिन जोड़ी-कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का सामना नहीं कर पाई. दोनों ने रविवार को सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर खेल जा रहे मैच में आपस में आठ विकेट बांटते हुए मेजबान टीम को 32.2 ओवरों में 118 रनों पर ही ढेर कर दिया. चहल ने पांच विकेट लिए जबकि कुलदीप ने तीन सफलताएं हासिल कीं. चाइनामैन कुलदीप ने आठ ओवर फेंके और सिर्फ 20 रन दिए जबकि चहल ने 8.2 ओवरों में 22 रन दिए. चहल ने पहली बार वनडे में पांच विकेट लिए हैं. यह दक्षिण अफ्रीका का घर में सबसे कम स्कोर है. 

  1. दक्षिण अफ्रीका की टीम को 118 रनों पर ही ढेर 
  2. चहल ने पांच विकेट लिए जबकि कुलदीप ने तीन सफलताएं
  3. चहल ने 8.2 ओवरों में 22 रन दिए

मैच के बाद प्रतिक्रिया देते हुए चहल ने कहा, "बहुत अच्छा लगा. पहली बार वनडे में पांच विकेट लिए. देश के लिए बढ़िया प्रदर्शन करके अच्छा लगा. यह विकेट डरबन की तुलना में काफी बेहतर था. टर्न लगातार मिल रहा था. कप्तान कोहली हमेशा हौसला बढ़ाते रहते हैं. धोनी ने कई बार मुझे कुछ नया करने का आइडिया दिया." 

इन खिलाड़ियों को चहल ने बनाया शिकार 

युजवेंद्र चहल ने जिन पांच अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया उनमें डी कॉक, डुमिनी, ज़ोंडो, क्रिस मोरिस और मोर्ने मोर्कल के नाम शामिल है. चहल ने 8.2 ओवर में 1 ओवर मेडन रखते हुए 22 रन दिए. 

fallback

दक्षिण अफ्रीका में छाया 'कलाई का नया जादूगर', 26 सालों के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा

टॉस जीतकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. मेजबान टीम को सधी हुई शुरुआत तो मिली, लेकिन कुलदीप और चहल ने उसकी अच्छी शुरुआत को जाया कर दिया. पहले विकेट के लिए हाशिम अमला (23) और क्विंटन डी कॉक (20) ने 39 रन जोड़े. भुवनेश्वर कुमार ने अमला को विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धौनी के हाथों कैच करा भारत को पहली सफलता दिलाई. 

दूसरा विकेट 51 के कुल स्कोर पर डी कॉक के रूप में गिरा. उन्हें चहल ने अपना शिकार बनाया. इसी स्कोर पर मेजबान टीम ने दो और विकेट खो दिए और उसका स्कोर 51 रनों पर चार विकेट कर दिया. इस मैच में कप्तानी कर रहे एडिन मार्कराम (8) को कुलदीप ने भुवनेश्वर के हाथों कैच करा अपना खाता खोला. उन्होंने चार गेंद बाद डेविड मिलर जैसे खतरनाक बल्लेबाज को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करा भारत को चौथी सफलता दिलाई. 

ज्यां पॉल ड्यूमिनी (25) और पदार्पण कर रहे खाया जोंडो (25) ने टीम को संकट से निकालने की कोशिश करते हुए पांचवें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की, लेकिन चहल ने जोंडो को अपना शिकार बनाते हुए इस साझेदारी को तोड़ दिया. यह विकेट 99 के कुल स्कोर पर गिरा. ड्यूमिनी भी 107 के कुल स्कोर पर चहल की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए. यहां से मेजबान टीम के बाकी के चार विकेट महज 11 रनों के भीतर गिर गए और वह मामूली से स्कोर पर पवेलियन में बैठ गई. कुलदीप और चहल के अलावा जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक सफलता मिली. 

Trending news