IPL 2024: दर्द में जी रहे लोगों को BCCI ने दी खुशी...गुजरात-दिल्ली का मैच देखने आए थे खास मेहमान
Advertisement
trendingNow12210126

IPL 2024: दर्द में जी रहे लोगों को BCCI ने दी खुशी...गुजरात-दिल्ली का मैच देखने आए थे खास मेहमान

 आईपीएल 2024 का 32वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली की टीम ने बड़ी जीत हासिल की. उसने मेजबान गुजरात को 6 विकेट से हरा दिया.

IPL 2024: दर्द में जी रहे लोगों को BCCI ने दी खुशी...गुजरात-दिल्ली का मैच देखने आए थे खास मेहमान

Gujarat Titans vs Delhi Capitals: आईपीएल 2024 का 32वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली की टीम ने बड़ी जीत हासिल की. उसने मेजबान गुजरात को 6 विकेट से हरा दिया.

  1. Gujarat Titans vs Delhi Capitals: आईपीएल 2024 का 32वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली की टीम ने बड़ी जीत हासिल की. उसने मेजबान गुजरात को 6 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कुछ फैंस के लिए यादगार बना दिया. बोर्ड ने मैच देखने के लिए मेहमानों को आमंत्रित किया था.
  2. बीसीसीआई ने जीता फैंस का दिल
    बीसीसीआई ने बुधवार को 12,000 कैंसर और थैलेसीमिया रोगियों की ‘विशेष आमंत्रित’ के रूप में मेजबानी की. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली की टीम ने गुजरात को आईपीएल के अब तक के उसके सबसे कम स्कोर 89 रन पर समेट दिया. बीसीसीआई के मुताबिक, कैंसर और थैलेसीमिया के बारे में जागरूकता बढ़ाने के अभियान में सचिव जय शाह ने रक्त दाताओं और रक्तदान शिविर आयोजकों के साथ ‘‘विशेष आमंत्रितों’’ का स्वागत किया.
  3. ये भी पढ़ें: IPL 2024: डेवोन कॉन्वे आईपीएल से हुए बाहर, चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में शामिल हुआ यह खूंखार बॉलर
  4. बीसीसीआई ने क्या कहा?
  5. बीसीसीआई ने बताया, ''यह असाधारण पहल कैंसर और थैलेसीमिया से पीड़ित लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने में काफी मददगार होगी. इससे लोगों ने मौज-मस्ती और मनोरंजन के एक बेहद जरूरी दिन का अनुभव किया. लोगों के चेहरों पर खुशी साफ देखी जा सकती थी और वे अपनी पसंदीदा टीमों का उत्साह बढ़ा रहे थे. स्टेडियम में खुशी और सौहार्द का ऐसा अनूठा माहौल पहले कभी नहीं देखा गया.''
  6. ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करेंगे विराट कोहली? धांसू है 'किंग' का रिकॉर्ड
  7. ऋषभ पंत बने प्लेयर ऑफ द मैच
  8. कम स्कोर वाले IPL मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटन्स को 17.3 ओवर में 89 रन पर ढेर कर दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने यह लक्ष्य महज 8.5 ओवर में चार विकेट पर 92 रन बनाकर हासिल कर लिया. ऋषभ पंत ने इस मैच में 2 कैच लपके और साथ ही 2 स्टंपिंग भी की. ऋषभ पंत ने इसके बाद बल्ले से 11 गेंदों में नाबाद 16 रन बनाकर दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाई. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Trending news