IPL 2010: जब महेंद्र सिंह धोनी ने दी थी सचिन तेंदुलकर को मात, CSK बना था चैंपियन
Advertisement
trendingNow1384487

IPL 2010: जब महेंद्र सिंह धोनी ने दी थी सचिन तेंदुलकर को मात, CSK बना था चैंपियन

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस टूर्नामेंट का 'फेयर प्ले अवॉर्ड' भी जीता था.

मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंदुलकर 'मैन ऑफ द सीरीज' बने (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : ​इंडियन प्रीमियम लीग (IPL 2018) की शुरुआत 7 अप्रैल से हो रही है. आईपीएल के 11वें संस्करण का पहला मैच दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. 51 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नमेंट में कुल 48 मैच रात को 8 बजे शुरू होंगे वहीं 12 मैच दिन में 4 बजे खेले जाएंगे. किंग्स इलेवन पंजाब को छोड़कर आईपीएल की सभी टीमें अपने-अपने घरेलू मैदानों पर होम मैच खेलेंगी. किंग्स इलेवन पंजाब के दो होम वेन्यू होंगे. पंजाब की टीम अपने 3 घरेलू मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेलेगी और आखिर के 4 मैच ये फ्रेंचाइजी मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेलेगी. आपको बता दें आईपीएल के 11वें सीजन का पहला क्वालिफायर और फाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा वहीं दूसरे क्वालिफायर और एलिमिनेटर के वेन्यू पर फैसला होना अभी बाकी है. 

  1. सचिन तेंदुलकर ने 15 पारियों में सर्वाधिक 618 रन बनाए
  2. चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 22 रनों से हराया 
  3. प्रज्ञान ओझा ने 16 मैचों में सर्वाधिक 21 विकेट लिए

आईपीएल का तीसरा सीजन 2010 में खेला गया. 12 मार्च से 25 अप्रैल तक चले इस टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स चैंपियंस बना था. महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सचिन तेंदुलकर की मुंबई इंडियंस (MI) को 22 रनों से हराकर पहली बार आईपीएल का खिताब जीता. इस साल आईपीएल के पांच नए वेन्यूज भी प्रमुख रहे. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस टूर्नामेंट का 'फेयर प्ले अवॉर्ड' भी जीता. 

नन्हे फैन के साथ धोनी की मस्ती, दिल जीत लेगा यह प्यारा VIDEO

सर्वाधिक स्कोर: मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 15 पारियों में सर्वाधिक 618 रन बनाए. उनका औसत 47.53 रहा. 

सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज: इस टूर्नामेंट में प्रज्ञान ओझा ने 16 मैचों में सर्वाधिक 21 विकेट लिए. वह सबसे सफल गेंदबाज रहे. 26 रनों पर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. 

सबसे ज्यादा छक्के: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के रोबिन उथप्पा ने 14 पारियों में सर्वाधिक 27 छक्के लगाए. 

सर्वाधिक निजी स्कोर: चेन्नई सुपर किंग्स के मुरली विजय ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 127 रनों की पारी खेली. यह इस टूर्नामेंट का सर्वाधिक निजी स्कोर रहा. 

VIDEO: 'स्टंटमैन' बनने की तैयारी में धोनी का यह 'धुरंधर'

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: चेन्नई सुपर किंग्स के डब बोलिंजर ने 4 ओवरों में 13 रन देकर 4 विकेट लिए. यह इस टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही.
 
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत: दिल्ली डेयर डेविल्स के वीरेंद्र सहवाग ने 5.4 ओवरों में 23 रन देकर 3 विकेट लिए. उनका गेंदबाजी औसत 7.66 रहा. 

सर्वाधिक टीम स्कोर: चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 246 स्कोर बनाया जो इस साल का किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर रहा. 

सबसे कम टीम स्कोर: डेक्कन चार्जर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 82 का न्यूनतम स्कोर बनाया. 

सबसे बड़ी जीत: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 98 रनों से पराजित किया.
 
सबसे छोटी जीत: राजस्थान रॉयल्स ने डेक्कन चाजर्स को 2 रनों से हराया. 

मैन ऑफ द सीरीज: सचिन तेंदुलकर 618 रन बनाकर 'मैन ऑफ द सीरीज' बने. 

Trending news