VIDEO: 'स्टंटमैन' बनने की तैयारी में धोनी का यह 'धुरंधर'
Advertisement
trendingNow1383567

VIDEO: 'स्टंटमैन' बनने की तैयारी में धोनी का यह 'धुरंधर'

दो साल के बैन के बाद आईपीएल में वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम काफी जोश में नजर आ रही है.

मुरली विजय को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा है (स्क्रीनग्रेब)

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2018) के 11वें संस्करण का रोमांच अप्रैल में एक बार फिर शुरू होने वाला है. करीब दो माह तक चलने वाले आईपीएल सीजन 11 का पहला मैच 7 अप्रैल को पिछली बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल का पहला मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, इस रोमांचक सीजन का फाइनल 27 मई को मुंबई के ही वानखेड़े स्टेडियम में होगा. इस सीजन में एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दो साल के बैन के बाद मैदान में उतर रही हैं.

दो साल के बैन के बाद आईपीएल में वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम काफी जोश में नजर आ रही है. टीम खिलाड़ियों के साथ प्रमोशनल शूट कर रही है. इसी के साथ खिलाड़ी भी नेट प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहा रहे हैं.  

नन्हे फैन के साथ धोनी की मस्ती, दिल जीत लेगा यह प्यारा VIDEO 

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अपनी टीम और खिलाड़ियों की एक्टिविटीज की तस्वीरें और वीडियोज लगातार सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. 

अब तक टीम के प्रमोशन शूट के साथ-साथ टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कई वीडियो सामने आ चुके हैं. नेट प्रैक्टिस के साथ-साथ धोनी की मस्ती के भी कई वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से शेयर किए जा चुके हैं. 

VIDEO: ऑटो से आए CSK के खिलाड़ी, ब्रावो ने खाई गुलाटी, जमकर नाचे भज्जी-धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल नीलामी में मुरली विजय को 2 करोड़ रुपए में खरीदा है. बता दें कि मुरली विजय पिछले साल तक  किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते नजर आ रहे थे. मुरली विजय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वह अपने हर अच्छे पल की जानकारी अपने फैन्स को सोशल मीडिया के जरिये ही देते हैं. 

VIDEO: मैदान पर लौटे माही, मारा ऐसा शॉट कि गेंद कार पार्किंग से लानी पड़ी वापस

इसी कड़ी में मुरली विजय ने एक बार फिर से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मुरली एक पतली सी रस्सी पर चलते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है मुरली स्टंट कर रहे हैं. हालांकि, रस्सी और जमीन के बीच की दूरी बहुत कम है.  

मुरली विजय का आईपीएल करियर
मुरली विजय ने आईपीएल में अबतक 100 मैच खेले हैं. 26.43 के एवरेज से कुल 2511 रन बनाए हैं. इस स्कोर में उनका सर्वाधिक स्कोर 127 का रहा है. इन पूरे मैचो में मुरली ने सिर्फ 2 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. उनके इस स्कोर में 237 चौके और 89 छक्के शामिल हैं. इसी के साथ उन्होंने अब तक आईपीएल में सिर्फ 6 ओवर डाले हैं. जिसमे उन्होंने 8.16 के इकॉनमी रेट से 49 रन दिए हैं.

चेन्नई सुपरकिंग्स की पूरी टीम:
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, फाफ डुप्लेसिस, केदार जाधव, कर्ण शर्मा, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, अंबाती रायुडु, मुरली विजय, हरभजन सिंह, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, मिचेल सैंटनर, लुंगी एनगीडी, केएम आसिफ, एन जगदीशन, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शोरी, क्षितिज शर्मा और चैतन्य बिश्नोई.

Trending news