जब कपिल ने पहले मैच में 96 रन देकर लिया था 1 विकेट और बनाए थे बस 8 रन
Advertisement
trendingNow1346526

जब कपिल ने पहले मैच में 96 रन देकर लिया था 1 विकेट और बनाए थे बस 8 रन

देश और दुनिया के महानतम ऑलराउंडर कपिल देव ने 16 अक्टूबर 1978 के दिन ही पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में अपने क्रिकेट करिअर की शुरुआत की थी.

टेस्ट क्रिकेट में 5 हजार रन और 434 विकेट लेने वाले कपिल दुनिया के पहले क्रिकेटर बने थे. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : देश और दुनिया के महानतम ऑलराउंडर कपिल देव ने 16 अक्टूबर 1978 के दिन ही पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में अपने क्रिकेट करिअर की शुरुआत की थी. क्रिकेट के कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले कपिल देव का आगाज उतना शानदार नहीं रहा. उन्होंने अपना पहला टेस्ट फैसलाबाद में खेला. हालांकि ये टेस्ट मैच ड्रा रहा. कपिल के मैच के आंकड़े ऐसे नहीं थे, जिसे देखकर ये कहा जा सके, कि ये क्रिकेटर भारतीय क्रिकेट को आने वाले समय में कई सुनहरे दिन देने वाला है.

बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में भारत यहां पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरा. पाकिस्तान ने पहली पारी में 503 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. कपिल देव ने इस मैच में 16 ओवर फेंके. 71 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली. इस मैच में सबसे ज्यादा 4 विकेट बीएस चंद्रशेखर ने लिए. इसके अलावा कप्तान बिशन सिंह बेदी ने 3 विकेट लिए.

बार-बार हो रही अश्विन-जडेजा की अनदेखी, क्या इनका वनडे करिअर खत्म हो रहा है

भारत ने अपनी पहली पारी में 462 रन बनाए. इसमें सबसे ज्यादा रन गुंडप्पा विश्वनाथ ने बनाए. विश्वनाथ ने मैच में 145 रनों की पारी खेली. जब कपिल की बल्लेबाजी की बारी आई तो वह सिर्फ 8 रन ही बना सके. उन्हें मुश्ताक अहमद ने आउट कर दिया. पाकिस्तान ने दूसरी पारी 264 रनों पर घोषित की. भारत की ओर से इस बार कपिल देव ने 12 ओवर गेंदबाजी की. 25 रन देकर उन्होंने 1 विकेट झटक लिया.

VIDEO : जब धोनी और उनकी बेटी ने किया बेसन के लड्डुओं पर हमला

टेस्ट हालांकि ड्रॉ रहा. इस मैच में जहीर अब्बास, जावेद मियांदाद और गुंडप्पा विश्वनाथ ने शतक बनाए. उस समय ये भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार 13वां टेस्ट था जो ड्रॉ हुआ था. हालांकि इसके बाद कपिल देव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पीछे मुड़कर नहीं देखा. टेस्ट क्रिकेट में 5 हजार रन और 434 विकेट लेने वाले वह दुनिया के पहले क्रिकेटर तब तक बने रहे, जब तक कि वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ने उनका सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड अपने नाम नहीं कर लिया.

Trending news