महेंद्र सिंह धोनी के साथ ये वाकया मोहाली वनडे में हुआ.
Trending Photos
नई दिल्ली : इंडियन क्रिकेट में इस समय महेंद्र सिंह धोनी का दर्जा मौजूदा टीम में सबसे ऊपर है. भले उनकी बल्लेबाजी पर समय समय पर क्रिकेट के जानकार और पूर्व खिलाड़ी उंगली उठाते रहे हों, लेकिन उनके फैंस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उनके लिए धोनी कहीं ऊपर दर्जा रखते हैं. इसीलिए उनके फैंस उनके लिए कुछ भी करने को बेताब रहते हैं. फिर चाहे उन्हें इसके लिए कुछ भी करना पड़ा. मोहाली वनडे में एक ऐसे ही फैंस उनके लिए कुछ ऐसा ही कर डाला.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने रोहित के शानदार दोहरे शतक की मदद से 292 रनों का स्कोर बनाया. हालांकि धोनी इस पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना सके. इसके बाद श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी करने उतरी.
दूसरे वनडे में रोहित शर्मा के दोहरे शतक से निकली जीत के 6 कारण
एक समय जब श्रीलंकाई टीम बल्लेबाजी कर रही थी, उसी समय महेंद्र सिंह धोनी का एक प्रशंसक मैदान में आ गया. वह दौड़कर धोनी के पास पहुंच गया. उसने बिना देरी किए धोनी के पैर छुए और उनसे ऑटोग्राफ मांग लिया. हालांकि इसके बाद सिक्युरिटी गार्ड ने उसे पकड़कर मैदान से बाहर कर दिया.
यह पहली बार नहीं है जब धोनी के प्रशंसकों ने इस तरह की हरकतें की हों. इससे पहले भी उनके प्रशंसक उनके साथ आईपीएल और दूसरे मैचों में इस तरह उनके साथ कर चुके हैं.
गौरतलब है कि पहले वनडे में जब पूरी टीम धराशाई हो चुकी थी, तब अकेले धोनी ने श्रीलंकाई गेंदबाजी का सामना कर टीम की लाज बचाई थी. उसके बाद उनकी सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा हुई थी.