इस मैच में मोइन अली ने 57 गेंदों पर 102 रन बनाए. आखिरी 8 गेंदों पर मोइन ने 42 रन बनाए. इन 8 गेंदों पर मोइन ने 6-6-2-4-6-6-6-6 के रूप में रन बनाए.
Trending Photos
नई दिल्ली : इंग्लैंड के ऑल राउंडर मोइन अली ने ब्रिस्टल में रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में 53 गेंदों पर धमाकेदार शतक जड़ा. उन्होंने अपनी इस आक्रामक पारी में 8 छक्के और 7 चौके लगाए. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 369 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे एक दिवसीय मैच में इंग्लैंड के मोइन अली ने बल्लेबाजी का नया रिकॉर्ड बना दिया है. मोइन अली ने 53 गेंदों पर शतक ठोक कर नया रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 57 गेंदों पर 102 बनाए. इस क्रम पर इतना तेज शतक बनाने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के जेम्स फॉकनर के नाम है. उन्होंने ये रिकॉर्ड 2013 में भारत के खिलाफ बनाया था. फॉकनर ने 57 मैच में शतक बनाया था. इंग्लैंड को वेस्ट इंडीज को इस मैच में 124 रन से हरा दिया.
इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने 53 गेंदों पर ठोक दिया शतक, बनाया नया रिकॉर्ड
इस मैच में मोइन ने 57 गेंदों पर 102 रन बनाए. आखिरी 8 गेंदों पर मोइन ने 42 रन बनाए. इन 8 गेंदों पर मोइन ने 6-6-2-4-6-6-6-6 के रूप में रन बनाए. आश्चर्यजनक रूप से मोइन के दूसरे पचास रन केवल 12 गेंदों में आए. मोइन की इस आक्रामक बल्लेबाजी से वेस्ट इंडीज की पूरी टीम सकते में आ गई.
FIFTY! Huge six from @MoeenAli to bring up his 50!
289/6 #EngvWI
Live: https://t.co/Iokv5fMDti pic.twitter.com/K9OKr4Sw2B
— England Cricket (@englandcricket) September 24, 2017
Absolutely brilliant hitting here from @MoeenAli!
Live: https://t.co/Iokv5fMDti pic.twitter.com/PlPOd9BCk4
— England Cricket (@englandcricket) September 24, 2017
WOOOOOW! No words for @MoeenAli – he brings up his century from 56 balls!
Just 12 balls for his second 50! https://t.co/Iokv5fMDti pic.twitter.com/lSOAoyx3qz
— England Cricket (@englandcricket) September 24, 2017
बता दें कि मोइन का यह शतक इंग्लैंड के जोस बटलर के बाद दूसरा सबसे तेज शतक है. बटलर ने दुबई में नवंबर 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ मात्र 46 गेंदों में शतक बनाया था. जो रूट ने 79 गेंदों पर 84 (7 चौके और 2 छक्के) रन बनाए जबकि बेन स्टोक्स ने 63 गेंदों पर 73 रनों की शानदार पारी खेली. इसमें 5 चौके और तीन छक्के शामिल हैं. इस पूरे मैच में इंग्लैंड का वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के खिलाफ दबदबा बना रहा.