क्रिकेटर सिराज ने निभाया पिता से किया वादा, रोका ऑटो चलाने से
Advertisement
trendingNow1347665

क्रिकेटर सिराज ने निभाया पिता से किया वादा, रोका ऑटो चलाने से

अब इस 23 वर्षीय तेज गेंदबाज को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है.

फाइल फोटो

नयी दिल्ली : मोहम्मद सिराज को जिस दिन आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने दो करोड़ 60 लाख रूपये में खरीदा तो उनका केवल एक सपना था कि वह अपने पिता मोहम्मद गौस को आगे कभी आटो रिक्शा नहीं चलाने देंगे और उन्होंने अपना वादा निभाया. अब इस 23 वर्षीय तेज गेंदबाज को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिये टीम में रखा गया है और स्वाभाविक है कि वह इससे काफी खुश हैं.

  1. सनराइजर्स हैदराबाद ने सिराज को दो करोड़ 60 लाख रूपये में खरीदा था
  2. रणजी में भी हैदराबाद की टीम से खेलते हैं मोहम्मद सिराज
  3. इंडिया ए के लिए खेलते हुए किया था बेहतरीन प्रदर्शन

सिराज ने कहा, ‘मुझे गर्व है कि 23 साल की उम्र में मैं अपने परिवार की जिम्मेदारी उठा सकता हूं.  जिस दिन मुझे आईपीएल का अनुबंध मिला था उस दिन मैंने अपने पापा से कहा था कि अब उन्हें काम करने की जरूरत नहीं है. उस दिन से मैंने पापा को बोला कि आप अभी आराम करो. और हां मैं अपने परिवार को नये घर में भी ले आया हूं.’ इस तेज गेंदबाज ने भारत-ए की तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें इतनी जल्दी भारतीय टीम में चयन की उम्मीद नहीं थी.

राहुल द्रविड़ के इस 'एकलव्य' को मिली टीम इंडिया में जगह

कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्राफी मैच की तैयारी कर रहे सिराज ने कहा, ‘मैं जानता था कि भविष्य में मुझे टीम में चुना जाएगा, लेकिन इतनी जल्दी चयन होने की मैंने उम्मीद नहीं की थी. मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं कितना खुश हूं.

हरभजन ने IPS को पढ़ाया एकता का पाठ, टीम में मुस्लिम खिलाड़ियों को लेकर उठाया था सवाल

जब मैंने अपनी मां और पिताजी को बताया तो उनके पास खुशी व्यक्त करने के लिये शब्द नहीं थे. यह सपना सच होने जैसा है.’ सिराज को भले ही आईपीएल से पहचान मिली, लेकिन उनका मानना है कि हैदराबाद की तरफ से 2016-17 सत्र के दौरान रणजी ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण उन्हें सफलताएं मिली हैं.

Trending news