एमएस धोनी ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ पांचवें वनडे में अकीला धनंजय को स्टम्पिंग करते हुए वनडे में 100 स्टम्पिंग पूरी की.
Trending Photos
नई दिल्ली : भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका टीम को रविवार को सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. श्रीलंका ने भारत के सामने 239 रनों का लक्ष्य रखा. आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में श्रीलंका 49.4 ओवरों में सिर्फ 238 रन ही बना सकी. इस मैच में टीम इंडिया के 'बाहुबली' महेंद्र सिंह धोनी ने इतिहास रच दिया है. पाल्लेकेले स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में धोनी ने एक बेहतरीन विश्व रिकॉर्ड की बराबरी थी और अब पांचवे वनडे में उस रिकॉर्ड को तोड़ कर अपने नाम एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया है.
300वें वनडे में धोनी ने रचा इतिहास, बनाया अनोखा 'नॉटआउट' वर्ल्ड रिकॉर्ड
एमएस धोनी ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ पांचवें वनडे में अकीला धनंजय को स्टम्पिंग करते हुए वनडे में 100 स्टम्पिंग पूरी की. इसके साथ ही धोनी दुनिया में सबसे ज्यादा स्टम्पिंग करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं. धोनी ने सबसे ज्यादा स्टम्पिंग के के मामले में श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया था.
धोनी ने पांचवें वनडे में श्रीलंकाई पारी के 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर युजवेंद्र चहल की गेंद पर अकिला धनंजय को स्टम्पिंग करते हुए वनडे में सबसे ज्यादा स्टम्पिंग का विश्व रिकॉर्ड बनाया. धोनी वनडे में 100 स्टम्पिंग करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं. धोनी ने अपना 301वां वनडे खेलते हुए ये उपलब्धि हासिल की, जबकि संगकारा ने 404 वनडे में 99 स्टम्पिंग की थी.
dhoni 100 stump from Akshay Kokde on Vimeo.
धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में अपना 300वां वनडे मैच खेला था और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले सचिन, गांगुली, द्रविड़, अजहर और युवराज के बाद छठे भारतीय खिलाड़ी बन गए.
वनडे में सबसे ज्यादा स्टंपिंग की बात करें, तो धोनी ने अब तक 2004 से 2017 के दौरान 100 स्टंप किए हैं. खास यह है कि धोनी ने सबसे कम वनडे खेलकर स्टंपिंग का शतक बनाया. जबकि संगकारा ने 2000-2015 के दौरान 404 वनडे खेलकर 99 स्टंप किए थे.
धोनी के इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर बधाई मिल रही है.
.@msdhoni becomes first ever wicket-keeper to effect 100 stumpings in ODIs #TeamIndia #Dhoni100 pic.twitter.com/fchn8OazoU
— BCCI (@BCCI) September 3, 2017
First man to punish a 100 men who crossed the Lakshman Rekha. What more, it happens in Lanka. Talk about fitting tributes.
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 3, 2017
Century for #Dhoni @msdhoni, even not taking bat in hand.. He is MSD
Multi Specialist Dhoni #IndvsSL #indvsl #AskTheExpert #ASKOUREXPERTS— AaKasH (@tweet_aakash) September 3, 2017
Many reasons to love you #Dhoni .
100 stumping in ODI. #Legend pic.twitter.com/lg4XhXupw3— Venkatesh (@Vanket1) September 3, 2017
By 5th ODI #Dhoni becomes only man in ODI history to complete 100 stumpings pic.twitter.com/7jEnDThHBr
— sowmya iyer (@sowmyaiyer07) September 3, 2017
From A Football Goalkeeper To The Most Successful Wicket Keeper- MS Dhoni! #Dhoni #indvsl #5thodi
— Yash Joshi (@imyash19) September 3, 2017
Quickest man on the planet becomes the first one on the planet to send 100 men home by stumpings #Dhoni #Dhoni100 #IndvsSL MS Dhoni
— MSDian (@LuvUMahi9) September 3, 2017
#IndvsSL
#301 odi match's
100 stumping#Dhoni-G faster than 3G-4G.— Harsh Baghel (@Imharshb8) September 3, 2017
#Dhoni, 1st Wicketkeeper to achieve stumpings in #ODI.
Way to Go Mahi. Way ahead !!!#Legend #MSD @msdhoni pic.twitter.com/77HSiNn61I— Muthu kumar (@Thala_Mk3) September 3, 2017
When he started, Wicketkeeping was his weaker suit...he'll finish as the best wicketkeeper of his generation. Dhoni-G faster than 3G-4G.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) September 3, 2017
MSD Master of Stumping Dhoni.
Congrats On 100th Stumping In ODIs. First On Planet To Do So.RT & Spread To Haters. #Dhoni #Dhoni100st pic.twitter.com/7t05IWaHKx
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) September 3, 2017
बनाया 'नॉटआउट' का वर्ल्ड रिकॉर्ड
धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में 'नॉटआउट' का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. धोनी इस मैच में 49 रनों पर नाबाद लौटे हैं. बता दें कि वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहने के रिकॉर्ड में चमिंडा वास और शॉन पोलाक की बराबरी कर ली थी. धोनी अभी तक 73 बार वनडे क्रिकेट में नॉट आउट पवेलियन लौटे हैं.
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने के दौरान वो 40 बार नॉट आउट रहे हैं और इस दौरान उन्होंने 27 बार अपने बल्ले से रन बनाकर टीम को जीत दिलाई है. वहीं धोनी टी-20 में कुल 33 बार नॉट आउट रहे हैं और लक्ष्य का पीछा करने के दौरान वो 12 बार नॉट आउट रहे हैं. उन्होंने खेल के इस फॉर्मेट में 9 बार अपने बल्ले से रन बनाकर टीम को जीत दिलाई है.