महेंद्र सिंह धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में 'नॉटआउट' का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली : भारत ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर गुरुवार को चौथे वनडे में श्रीलंका के सामने 376 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 375 रन बनाए. मेहमान टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने 131 रनों की पारी खेली जबकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 104 रन बनाए. इन दोनों के अलावा मनीष पांडे ने (50) और महेंद्र सिंह धोनी ने (49) रनों का योगदान दिया. श्रीलंका की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज ने दो विकेट लिए. कप्तान लसिथ मलिंगा, विश्व फर्नाडो, अकिला धनंजय ने एक-एक विकेट लिया. पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी अपने करियर का 300वां वनडे मैच खेल रहे हैं. इस मौके पर कप्तान कोहली ने धोनी को मोमेंटो दिया. चौथे वनडे के साथ ही धोनी ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
ये 'शतक' जड़कर महेंद्र सिंह धोनी ने बनाया अनोखा 'नॉटआउट' रिकॉर्ड
बनाया 'नॉटआउट' का वर्ल्ड रिकॉर्ड
धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में 'नॉटआउट' का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. धोनी इस मैच में 49 रनों पर नाबाद लौटे हैं. बता दें कि वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहने के रिकॉर्ड में चमिंडा वास और शॉन पोलाक की बराबरी कर ली थी. धोनी अभी तक 73 बार वनडे क्रिकेट में नॉट आउट पवेलियन लौटे हैं.
300वां वनडे खेलकर ब्रायन लारा से आगे निकले धोनी, क्या बनाएंगे ये वर्ल्ड रिकॉर्ड?
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने के दौरान वो 40 बार नॉट आउट रहे हैं और इस दौरान उन्होंने 27 बार अपने बल्ले से रन बनाकर टीम को जीत दिलाई है. वहीं धोनी टी-20 में कुल 33 बार नॉट आउट रहे हैं और लक्ष्य का पीछा करने के दौरान वो 12 बार नॉट आउट रहे हैं. उन्होंने खेल के इस फॉर्मेट में 9 बार अपने बल्ले से रन बनाकर टीम को जीत दिलाई है.
इनके नाम हैं रिकॉर्ड -
महेंद्र सिंह धोनी - 40 बार
जोंटी रोड्स - 33 बार
इंजमाम उल हक - 32 बार
रिकी पोंटिंग - 31 बार
धोनी के करियर का यह 300वां वनडे मैच
टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के करियर का यह 300वां वनडे मैच है. अभी तक उन्होंने 299 मैच खेले हैं. एमएस धोनी भारत की ओर से 300 वनडे खेलने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं. उनके पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (463 वनडे), राहुल द्रविड़ (344 वनडे), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334 वनडे), सौरव गांगुली (311 वनडे) और युवराज सिंह (302 वनडे) अपने नाम कर चुके हैं.
ब्रायन लारा से भी आगे हैं धोनी
धोनी 300वां वनडे खेलने वाले दुनिया के 20वें बल्लेबाज हैं. यानी सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेलने के मामले में उनसे आगे 19 बल्लेबाज और हैं. इस मामले धोनी वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज ब्रायन लारा से आगे निकल गए हैं, जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कुल 299 वनडे खेले थे. बता दें कि 300 या उससे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेलने वाले सभी भारतीय बल्लेबाजों में युवराज को छोड़कर बाकी सभी टीम के कभी न कभी कप्तान रह चुके हैं.
300 वनडे खेलने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज
एमएस धोनी 300 वनडे खेलने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए गैं. श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा 404 वनडे मैच खेलकर रिटायर हुए थे.
बतौर खिलाड़ी 3000 रन पूरे किए
अपने करियर में धोनी ने कप्तान के तौर पर 199 मैचों में 53.92 की औसत से 6,633 रन बनाए. अब धोनी एक खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं. खिलाड़ी के तौर पर वह अब तक 100 मैचों की 86 पारियों में 47.98 की औसत से 2,975 रन बना चुके हैं. इस तरह से धोनी को एक खिलाड़ी के तौर पर अपने 3,000 रन पूरे करने के लिए 25 और रनों की दरकार थी. श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में धोनी ने 49 रनों की पारी खेलकर बतौर खिलाड़ी 3,000 से ज्यादा रन बना लिए हैं.
स्टंपिंग के 'शतक' से एक कदम दूर हैं धोनी
श्रीलंका के खिलाफ पाल्लेकेले में ही तीसरे वन डे के दौरान धोनी के पास एक और शतक बनाने का मौका था, लेकिन वह इसे पूरा नहीं कर पाए. धोनी अब तक वन डे में 99 स्टंपिंग करते हुए इस मामले में श्रीलंका के विकेट कीपर कुमार संगकारा के बराबर हैं. तीसरे वन डे में 100 वीं स्टंपिंग करते हुए वह संगकारा को छोड़ इतिहास रच देते थे. पर वह ऐसा नहीं कर पाए. इसके लिए शायर धोनी को आगे के मैचों का इंतजार करना पड़ेगा. धोनी ने 299 वन डे में 99 स्टंपिंग की है. श्रीलंका के विकेट कीपर कुमार संगकारा ने 404 मैचों में 99 स्टंपिंग किए थे. मैचों के लिहाज से धोनी संगकारा से बहुत आगे हैं.
बता दें कि टीम इंडिया ने टेस्ट में श्रीलंका का सफाया करने के बाद वनडे सीरीज भी जीत ली है. तीसरे वनडे में विराट ब्रिगेड ने मेजबान टीम को 6 विकेट से मात दी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त ले ली. भारत की जीत में रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के बीच पांचवें विकट के लिए 157 रनों की अविजित साझेदारी निर्णायक साबित हुई. सीरीज का पहला वनडे भारत ने 9 विकेट से और दूसरा वनडे 3 विकेट से जीता था.