300वां वनडे खेलकर ब्रायन लारा से आगे निकले धोनी, क्या बनाएंगे ये वर्ल्ड रिकॉर्ड?
Advertisement
trendingNow1339386

300वां वनडे खेलकर ब्रायन लारा से आगे निकले धोनी, क्या बनाएंगे ये वर्ल्ड रिकॉर्ड?

महेंद्र सिंह धोनी का अभी तक वनडे में अधिकतम स्कोर नाबाद 183 रन है. धोनी ने अब तक 10 शतक और 65 अर्धशतक बनाए हैं.

श्रीलंका के खिलाफ क्या धोनी बना पाएंगे ये रिकॉर्ड? (PIC : PTI)

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में चौथे वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ खेल रही है. पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी अपने करियर का 300वां वनडे मैच खेल रहे हैं. इस मौके पर कप्तान कोहली ने धोनी को मोमेंटो दिया. चौथे वनडे के साथ ही धोनी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं. इसके साथ ही इस मैच में धोनी कई और बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं.  

  1. 1 और विकेट के बाद संगाकारा से आगे निकल जाएंगे धोनी 
  2. धोनी 300वां वनडे खेल रहे हैं 
  3. 300वां वनडे मैच खेलकर ब्रायन लारा से आगे निकले धोनी 

ये 'शतक' जड़कर महेंद्र सिंह धोनी ने बनाया अनोखा 'नॉटआउट' रिकॉर्ड

धोनी के करियर का यह 300वां वनडे मैच

टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के करियर का यह 300वां वनडे मैच है. अभी तक उन्होंने 299 मैच खेले हैं. एमएस धोनी भारत की ओर से 300 वनडे खेलने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं. उनके पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (463 वनडे), राहुल द्रविड़ (344 वनडे), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334 वनडे), सौरव गांगुली (311 वनडे) और युवराज सिंह (302 वनडे) अपने नाम कर चुके हैं. 

VIDEO : श्रीलंकाई धरती पर धोनी ने तोड़ा उसी के खिलाड़ी का वर्ल्ड रिकॉर्ड

ब्रायन लारा से भी आगे हैं धोनी

धोनी 300वां वनडे खेलने वाले दुनिया के 20वें बल्लेबाज हैं. यानी सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेलने के मामले में उनसे आगे 19 बल्लेबाज और हैं. इस मामले धोनी वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज ब्रायन लारा से आगे निकल गए हैं, जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कुल 299 वनडे खेले थे. बता दें कि 300 या उससे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेलने वाले सभी भारतीय बल्लेबाजों में युवराज को छोड़कर बाकी सभी टीम के कभी न कभी कप्तान रह चुके हैं.

300 वनडे खेलने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज

एमएस धोनी 300 वनडे खेलने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे. श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा 404 वनडे मैच खेलकर रिटायर हुए थे.

एमएस धोनी ने अजहरुद्दीन को पछाड़ा, फिर भी सचिन-गांगुली-द्रविड़ से 

एमएस धोनी चौथे वनडे में जब उतरेंगे तो उनके निशाने पर कुछ बड़े रिकॉर्ड होंगे. आइए जानते हैं कौन से हैं वो रिकॉर्ड- 

स्टंपिंग के 'शतक' से एक कदम दूर हैं धोनी 

श्रीलंका के खिलाफ पाल्लेकेले में ही तीसरे वन डे के दौरान धोनी के पास एक और शतक बनाने का मौका था, लेकिन वह इसे पूरा नहीं कर पाए. धोनी अब तक वन डे में 99 स्टंपिंग करते हुए इस मामले में श्रीलंका के विकेट कीपर कुमार संगकारा के बराबर हैं. तीसरे वन डे में 100 वीं स्टंपिंग करते हुए वह संगकारा को छोड़ इतिहास रच देते थे. पर वह ऐसा नहीं कर पाए. इसके लिए शायर धोनी को आगे के मैचों का इंतजार करना पड़ेगा. धोनी ने 299 वन डे में 99 स्टंपिंग की है. श्रीलंका के विकेट कीपर कुमार संगकारा ने 404 मैचों में 99 स्टंपिंग किए थे. मैचों के लिहाज से धोनी संगकारा से बहुत आगे हैं.

3000 रन पूरे करने में 25 रनों की जरूरत

अपने करियर में धोनी ने कप्तान के तौर पर 199 मैचों में 53.92 की औसत से 6,633 रन बनाए. अब धोनी एक खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं. खिलाड़ी के तौर पर वह अब तक 100 मैचों की 86 पारियों में 47.98 की औसत से 2,975 रन बना चुके हैं. इस तरह से धोनी को एक खिलाड़ी के तौर पर अपने 3,000 रन पूरे करने के लिए 25 और रनों की दरकार है.

10,000 रन पूरे करने से 396 रन से दूर  

एमएस धोनी ने अभी तक 299 मैचों में 51.93 के औसत से कुल 9608 रन बनाए हैं. धोनी 10 हजार रन के आंकड़े से करीब 396 रन ही दूर हैं. अगर वो ऐसा कर लेते हैं तो सचिन, द्रविड़ और गांगुली के बाद वनडे में 10 हजार से अधिक रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

धोनी का अभी तक वनडे में अधिकतम स्कोर नाबाद 183 रन है. धोनी ने अब तक 10 शतक और 65 अर्धशतक बनाए हैं. धोनी टीम के विकेटकीपर भी हैं. वो स्टंप के पीछे 278 कैच ले चुके हैं और 99 बल्लेबाजों को स्टंप कर चुके हैं. विकेटकीपर-बल्लेबाज धोनी दो वनडे मैचों में गेंदबाजी भी कर चुके हैं. उन्होंने एक मैच में 14 रन देकर एक विकेट भी लिया.

बता दें कि टीम इंडिया ने टेस्ट में श्रीलंका का सफाया करने के बाद वनडे सीरीज भी जीत ली है. तीसरे वनडे में विराट ब्रिगेड ने मेजबान टीम को 6 विकेट से मात दी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त ले ली. भारत की जीत में रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के बीच पांचवें विकट के लिए 157 रनों की अविजित साझेदारी निर्णायक साबित हुई. सीरीज का पहला वनडे भारत ने 9 विकेट से और दूसरा वनडे 3 विकेट से जीता था.

Trending news