पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने इस रिकॉर्ड को बनाया.
Trending Photos
नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने फिर से बड़े कारनामे को अंजाम दिया है. पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने इस रिकॉर्ड को बनाया. कमाल की बात ये है कि ये रिकॉर्ड कोई दूसरा भारतीय विकेटकीपर नहीं कर पाया है. पुणे वनडे में धोनी ने मार्टिन गप्टिल का कैच लपकते ही देश में 200 अंतरराष्ट्रीय कैच पूरे कर लिए. भारत के पूर्व कप्तान ने ने ये रिकॉर्ड 223 पारियों में बनाया. अब धोनी 223 पारियों में 201 कैच लपक चुके हैं.
पुणे वनडे मैच में धोनी ने विकेट के पीछे दो कैच लिए. पहला कैच उन्होंने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर मार्टिन गप्टिल का लिया, जबकि दूसरा कैच हार्दिक पांड्या की गेंद पर रॉस टेलर का लपका. अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में 201 कैच लेने वाले धोनी भारत के पहले और दुनिया के तीसरे विकेटकीपर हैं.
टीम इंडिया टेस्ट और वनडे में अलग-अलग गेंदबाज उतारेगी, गेंदबाजी कोच ने दिए संकेत
धोनी से पहले इंग्लैंड के विकेटकीपर एलेक स्टीवर्ट और श्रीलंकाई विकेटकीपर संगाकारा ये रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. इंग्लैंड के विकेटकीपर स्टीवर्ट ने 131 पारियों में 200 कैच लपके थे. वहीं श्रीलंकाई विकेटकीपर कुमारा संगाकारा ने 165 पारियों में अपने कैचों की संख्या 200 तक पहुंचाई थी.
विराट कोहली के आराम के मुद्दे पर राहुल द्रविड़ ने दिया ये जवाब
हालांकि गति के हिसाब से देखें तो भारतीय विकेटकीपर धोनी अपने ही जमीन पर 200 अंतर्राष्ट्रीय कैच लपकने के मामले में सबसे धीमे विकेटकीपर हैं. मुंबई वनडे में हार झेलने के बाद पुणे वनडे में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जबर्दस्त गेंदबाजी की.
धोनी और रैना फिर खेल सकते हैं साथ-साथ
धोनी के रिकॉर्ड के अलावा टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने एक और रिकॉर्ड बनाया. टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड के 3 बल्लेबाजों को पहले 7 ओवरों में ही आउट कर मैदान से वापस भेज दिया. भारतीय गेंदबाजों ने वनडे में सिर्फ दूसरी बार पहले 7 ओवर में विरोधी टीम के 3 विकेट गिराए. इससे पहले चेन्नई वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा किया था.