टीम इंडिया टेस्ट और वनडे में अलग-अलग गेंदबाज उतारेगी, गेंदबाजी कोच ने दिए संकेत
Advertisement
trendingNow1347876

टीम इंडिया टेस्ट और वनडे में अलग-अलग गेंदबाज उतारेगी, गेंदबाजी कोच ने दिए संकेत

भरत अरुण ने कहा- भारत जितनी अधिक क्रिकेट खेल रहा है उसे देखते हुए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि हमारे पास गेंदबाजों का समूह हो.

मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ पिच का मुआयना करते गेंदबाजी कोच भरत अरुण. फोटो : आईएएनएस

पुणे : भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने स्पष्ट किया मोहम्मद शमी और उमेश यादव टेस्ट मैचों के लिये पहली पसंद हैं, जबकि भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह सीमित ओवरों के प्रारूप के लिये पहले विकल्प होंगे. अरूण ने कहा, शमी और यादव हमारे नंबर एक टेस्ट गेंदबाज हैं. भुवनेश्वर और बुमराह बेजोड़ हैं. उनके पास वनडे प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये हर तरह का कौशल है.

  1. अरूण ने कहा, शमी और यादव हमारे नंबर एक टेस्ट गेंदबाज हैं
  2. भुवनेश्वर और बुमराह को गेंदबाजी कोच ने वनडे में बेजोड़ बताया
  3. कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी की भी तारीफ की

उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले उन्होंने कहा, भारत जितनी अधिक क्रिकेट खेल रहा है उसे देखते हुए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि हमारे पास गेंदबाजों का समूह हो ताकि हम जो भी मैच खेलें उसमें वे तरोताजा होकर उतरें. उमेश और शमी को टेस्ट क्रिकेट में प्राथमिकता देने के कारण टीम प्रबंधन चाहता है कि ये दोनों रणजी ट्राफी में खेलें.

धोनी और रैना फिर खेल सकते हैं साथ-साथ

अरूण ने कहा, ‘हम चाहेंगे कि ये गेंदबाज प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलें.  मोहम्मद शमी और उमेश यादव प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेल रहे हैं और शमी (दो मैचों में दस विकेट) बंगाल की तरफ से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.’ भारतीय टीम के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि गेंदबाजों के काम के भार को नियंत्रित करना उनकी प्राथमिकता है.

विराट कोहली के आराम के मुद्दे पर राहुल द्रविड़ ने दिया ये जवाब

उन्होंने कहा, ‘बहुत अधिक गेंदबाजी और बहुत कम गेंदबाजी गेंदबाजों के लिये अच्छा नहीं है. इसलिए यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वे पर्याप्त गेंदबाजी करें और पर्याप्त मैच खेलें ताकि जब उनकी जरूरत पड़े तो फिट रहें.’ अरूण ने युवा स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने जिस तरह से प्रदर्शन किया है उससे वह खुश हैं.

रणजी मैच : मोहम्मद सिराज ने दिखाया दम तो फ्लॉप हुए केएल राहुल

उन्होंने कहा, चहल और यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और विश्वकप के लिये टीम का चयन करने से पहले हम उन्हें अच्छी तरह से परखना चाहते हैं. अब तक उनका प्रदर्शन बेजोड़ रहा है.  इस बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज अभ्यास सत्र के लिये नहीं आये क्योंकि यह वैकल्पिक था.

Trending news