VIDEO : एक बार फिर दिखा धोनी का जलवा, शानदार रन आउट कर जिताया मैच
Advertisement
trendingNow1350074

VIDEO : एक बार फिर दिखा धोनी का जलवा, शानदार रन आउट कर जिताया मैच

राजकोट में खेले गए टी-20 मैच के बाद आलोचनाएं झेल रहे धोनी ने एक बार फिर खुद को साबित किया.

एमएस धोनी ने टॉम ब्रूस को किया रनआउट (Screen Grab)

नई दिल्ली : भारत ने बारिश से बाधित तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में मंगलवार को न्यूजीलैंड को ग्रीनफील्ड स्टेडियम में छह रनों से मात दी. इसी के साथ भारत ने तीन टी-20 मैचों की इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. बारिश के कारण यह मैच 20 ओवर से घटाकर आठ ओवर प्रति पारी कर दिया गया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवरों में पांच विकेट खोकर 67 रन बनाए. कीवी टीम आठ ओवरों में छह विकेट खोकर 61 रन ही बना सकी और सीरीज से हाथ धो बैठी.

  1. भारत ने तीसरा टी-20 मैच 6 रनों से जीता 
  2. भारत ने टी-20 सीरीज 2-1 से जीती
  3. भारत ने वनडे सीरीज भी 2-1 से जीती थी

बता दें कि भारत ने दिल्ली में खेले गए पहले मैच में जीत हासिल करते हुए 1-0 की बढ़त ले ली थी जबकि किवी टीम ने राजकोट में जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी. इस मैच में एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी ही फिनिशर साबित हुए. 

राजकोट में खेले गए टी-20 मैच के बाद आलोचनाएं झेल रहे धोनी ने एक बार फिर खुद को साबित किया. धोनी ने इस मैच में आखिरी रनआउट कर खेल को खत्म किया और फिर से एक बार मैच के फिनिशर बन गए. 

VIDEO : धोनी और टी-20 की बहस के बीच इन छक्कों को देखकर आप ही लीजिए फैसला

इतनी आलोचनाएं सहने के बाद एक बार फिर धोनी ने खुद को साबित किया और मैच में उनके नाम का डंका बजा. धोनी ने 6.5वें ओवर में धोनी ने अपनी समझदारी से टॉम ब्रूस को रन आउट कर दिया. 

दरअसल, जसप्रीत बुमराह की गेंद पर ब्रूस ने मिड ऑन की तरफ एक शॉट खेला और दो रन के लिए दौड़ पड़े. अपना दूसरा रन पूरा करने से पहले ही एमएस धोनी ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर उन्हें रन आउट कर दिया. 

धोनी की आलोचना पर पांड्या के बहाने सहवाग ने इन पर उठाए सवाल

हार्दिक पांड्या ने मिड ऑन पर शानदार फील्डिंग का नजारा पेश किया और गेंद सीधा धोनी की तरफ थ्रो की, धोनी ने भी बड़ी ही फुर्ती के साथ गेंद को पकड़ा और टॉम ब्रूस की गिल्लियां बिखर दी.

बता दें कि अंतिम ओवर में टीम को मैच जीतने के लिए 19 रनों की जरुरत थी. गेंदबाजी आक्रमण पर हार्दिक पांड्या को लगाया गया था. अंतिम ओवर में पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की और भारतीय टीम ने 6 रन से मुकाबला जीता और इस सीरीज को अपने नाम कर लिया.

Trending news