धोनी की आलोचना पर पांड्या के बहाने सहवाग ने इन पर उठाए सवाल
Advertisement
trendingNow1350005

धोनी की आलोचना पर पांड्या के बहाने सहवाग ने इन पर उठाए सवाल

महेंद्र सिंह धोनी को टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने की सलाह देने वालों को टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आड़े हाथों लिया है.

 राजकोट टी-20 के बाद धोनी की हो रही है आलोचना (File Photo)

नई दिल्ली : राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रदर्शन की जमकर आलोचना हो रही है. इस मैच में हार का सारा ठीकरा सोशल मीडिया पर धोनी के सिर पर फोड़ा. सोशल मीडिया पर धोनी को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई. इतना ही काफी नहीं था कि मैच के बाद वीवीएस लक्ष्मण और अजित अगरकर ने भी धोनी को टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने की सलाह तक ले डाली. 

  1. धोनी ने राजकोट टी-20 में 37 गेंदों में 49 रन बनाए
  2. इस मैच में धोनी का स्ट्राइक रेट 80 था
  3. हार के बाद धोनी सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए

महेंद्र सिंह धोनी को टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने की सलाह देने वालों को टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आड़े हाथों लिया है. सहवाग ने धोनी की इस असफलता के लिए टीम मैनेजमेंट पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. इतना ही नहीं, सहवाग ने हार्दिक पांड्या को भी अपने निशाने पर लिया है. 

एमएस धोनी के आलोचकों को सुनील गावस्कर का 'थर्टी प्लस' वाला जवाब

सबसे पहले सहवाग ने धोनी को सलाह दी है कि बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्हें पहली गेंद से ही पीटना शुरू करें और भारतीय टीम प्रबंधन से भी कहा कि दबाव में चल रहे पूर्व कप्तान को टी-20 टीम में उनकी भूमिका के बारे में बताए. बता दें कि धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 37 गेंद में 49 रन बनाए लेकिन टीम में उनके चयन को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

सहवाग ने एक न्यूज चैनल से इंटरव्यू में कहा ,‘‘ धोनी को टीम में अपनी भूमिका समझनी होगी. उन्हें बड़े स्कोर का पीछा करते हुए शुरू ही में तेजी से रन बनाने होंगे. टीम प्रबंधन को उन्हें इस बारे में बताना होगा.’’ 

VIDEO : धोनी और टी-20 की बहस के बीच इन छक्कों को देखकर आप ही लीजिए फैसला

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को धोनी की जरूरत है. उन्होंने कहा ,‘‘टीम इंडिया को इस समय एम एस धोनी की जरुरत है, टी-20 क्रिकेट में भी. वह सही समय आने पर संन्यास लेंगे और कभी किसी युवा खिलाड़ी का रास्ता नहीं रोकेंगे.’’

इसके साथ ही सहवाग ने टीम मैनेजमेंट पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि, आखिर क्या सोचकर धोनी को पांड्या के बाद बल्लेबाजी का मौका दिया जाता है. सहवाग ने कहा कि टीम को यह सुनिश्चित करना होगा कि हार्दिक पांड्या छठे या सातवें नंबर पर ही उतरें.

सहवाग ने हार्दिक पांड्या पर निशाना साधते हुए कहा कि, पांड्या ने पिछले छह टी-20 मैचों में 9.69 के बेहद खराब औसत से मात्र 48 रन बनाए हैं. इन सभी मैचों में पांड्या को मध्य क्रम से पहले भेजा गया था. इन आंकड़ों के मद्देनजर सहवाग ने टीम मैनेजमेंट से पूछा कि आखिर पांड्या को ऊपर क्यों भेजा जा रहा है?

'भारत को टी-20 क्रिकेट में अब धोनी का विकल्प तलाश लेना चाहिए'

सहवाग ने कहा कि अगर धोनी को पांड्या से ऊपर भेजा जाता है तो उनकी बैटिंग में और बेहतरी होगी. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज (मंगलवार) तीन टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का स्कोर 1-1 से बराबर है और यह मैच निर्णायक होने वाला है. 

Trending news