महान सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोमवार को महेंद्र सिंह धोनी को सलाह दी कि बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली गेंद से ही पीटना शुरू करें
Trending Photos
नई दिल्ली: महान सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोमवार को महेंद्र सिंह धोनी को सलाह दी कि बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली गेंद से ही पीटना शुरू करें और भारतीय टीम प्रबंधन से भी कहा कि दबाव में चल रहे पूर्व कप्तान को टी20 टीम में उनकी भूमिका के बारे में बताये. धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 37 गेंद में 49 रन बनाये लेकिन टीम में उनके चयन को लेकर सवाल उठने लगे हैं. सहवाग ने एक न्यूज चैनल से कहा, ‘‘धोनी को टीम में अपनी भूमिका समझनी होगी. उन्हें बड़े स्कोर का पीछा करते हुए शुरू ही में तेजी से रन बनाने होंगे. टीम प्रबंधन को उन्हें इस बारे में बताना होगा.’’ उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को धोनी की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘‘टीम इंडिया को इस समय एम एस धोनी की जरूरत है, टी20 क्रिकेट में भी. वह सही समय आने पर संन्यास लेंगे और कभी किसी युवा खिलाड़ी का रास्ता नहीं रोकेंगे.’’
इससे पहले, टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को एक सलाह दी. न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में धोनी काफी धीमा खेले. उनके इस धीमे खेल की सोशल मीडिया पर भी जमकर आलोचना हुई. धोनी के इस तरह खेलने के बाद अब लक्ष्मण को लगता है कि धोनी को टी-20 खेलना छोड़ देना चाहिए. वीवीएस लक्ष्मण की इस सलाह पर अजित अगरकर ने भी अपनी मुहर लगाई है. यानि अगरकर को भी ऐसा लगता है कि धोनी को अब टी-20 खेलना छोड़ देना चाहिए.
वीवीएस लक्ष्मण का कहना है कि, ''मुझे लगता है धोनी को अब टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए और युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए कि वो उनकी जगह ले सकें.'' इसके साथ ही लक्ष्मण ने कहा कि, लेकिन अभी उन्हें वनडे क्रिकेट खेलना चाहिए. वह भारतीय वनडे टीम का बेहद जरूरी हिस्सा हैं.
अजब माही का गजब बैलेंस, VIDEO में देखिए कैसे बचाया स्टंप आउट
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने भी लक्ष्मण की हां, धोनी को अपने टी-20 करियर के बारे में अब सोचना चाहिए. ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में अगरकर ने कहा, ''मुझे लगता है भारत को अब टी-20 क्रिकेट में धोनी के दूसरे विकल्पों की तलाश करनी चाहिए. वनडे क्रिकेट में धोनी बहुत अच्छा कर रहे हैं, लेकिन टी-20 के बारे में अब उन्हें सोच लेना चाहिए.''
अजित अगरकर ने आगे कहा, ''जब आप कप्तान थे तो बात अलग थी, लेकिन अब एक बल्लेबाज के दौर पर आपको ढूंढा जाता है? धोनी टी-20 के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं. धोनी पहले पिच पर वक्त बिताते हैं और इसके बाद वो बड़े शॉट खेलते हैं लेकिन टी-20 में आपको आते ही बड़े शॉट खेलने होते हैं. यहां सोचने का ज्यादा वक्त नहीं होता. इस तरह के क्रिकेट में पल-पल गेम बदलता है.''