PICS : धोनी की 'राजकुमारी' की इस तस्वीर से नहीं हटेंगी आपकी भी निगाहें
Advertisement
trendingNow1349987

PICS : धोनी की 'राजकुमारी' की इस तस्वीर से नहीं हटेंगी आपकी भी निगाहें

जीवा इस तस्वीर में किसी परीकथा की राजकुमारी की तरह लग रही हैं. 

जीवा ने हाल ही में इंस्टाग्राम डेब्यू किया है (PIC : INSTAGRAM)

नई दिल्ली : अभी कुछ वक्त पहले ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की लाडली बेटी जीवा ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है. लेकिन इन कुछ दिनों में ही जीवा सोशल मीडिया की एक बड़ी सेलिब्रिटी बन चुकी हैं. उनकी एक-एक तस्वीर और वीडियो पर लाखों लाइक्स आते हैं और ये तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. जीवा की इस बढ़ती लोकप्रियता को देखकर लगता है कि वह आज अपने पापा से बड़ी सेलिब्रिटी बन गई हैं और बने भी क्यूं ना. सोशल मीडिया पर उनकी इतनी प्यारी-प्यारी तस्वीरें जो हैं. 

  1. जीवा का जन्म 6 फरवरी 2015 को हुआ था
  2. एमएस धोनी ने 2010 में साक्षी रावत से शादी की थी 
  3. जीवा के जन्म के वक्त धोनी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर थे

जब भी स्टार किड्स की बात आती है तो अक्सर बॉलीवुड सितारों के बच्चों का ही नाम सामने आता है, लेकिन इन दिनों क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बेटी लाइमलाइट चुराने में लगी हुई हैं. हाल ही में एक चैरिटी फुटबॉल मैच में अपने पापा को पानी पिलाती हुए जीवा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे. 

VIDEO : पापा धोनी और CUTE जीवा ने जीत लिया सबका दिल

इसके बाद जीवा ने एक मलयालम एक कृष्ण भजन गाया. इस वीडियो को भी लोगों ने खूब लाइक किया. अब एक बार फिर धोनी की जीवा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

इस तस्वीर में जीवा किसी परीकथा की राजकुमारी की तरह लग लग रही है. पीले और सफेद रंग की ड्रेस में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. जीवा की इस तस्वीर को अब तक लाखों लोग लाइक कर चुक हैं और हजारों लोग इसे शेयर और इस पर कमेंट कर चुके हैं. 

बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब जीवा किसी राजकुमारी जैसे लुक में नजर आई हैं. इससे पहले भी जीवा के इस तरह के लुक में कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर हो चुकी हैं.

 

A post shared by ZIVA SINGH DHONI (@zivasinghdhoni006) on

 

A post shared by @mahi7781 on

 

A post shared by ZIVA SINGH DHONI (@zivasinghdhoni006) on

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने चार जुलाई 2010 को देहरादून की साक्षी रावत से शादी की थी. साल 2015 में 6 फरवरी को एमएस धोनी की बेटी जीवा का जन्म हुआ था, तब माही टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर थे.

Trending news