एशेज में शानदार प्रदर्शन कर नाथन लायन ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं.
Trending Photos
ब्रिसबेन : एशेज सीरीज कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए अच्छी सौगात लाया है. ब्रिसबेन में हुए गाबा मैदान पर सबसे पहले कप्तान स्टीव स्मिथ ने शतक लगा कर कई कीर्तिमानों की झड़ी लगा दी. फिर टीम के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को जल्दी ही आउट करके कंगारू बल्लेबाजों को छोटा लक्ष्य दिलवा दिया. और अंत में कैमरून बैंक्राफ्ट और डेविड वार्नर ने बिना अपना विकेट गंवाए, रिकॉर्ड रन की साझेदारी के साथ अपने कप्तान को 10 विकेट की जीत का तोहफा दे दिया.
नाथन लियोन के लिए यह साल खास बन पड़ा है. इस सत्र में उन्होंने 50 से ज्यादा विकेट ले लिए हैं. इसके साथ ही लायन भारत के आर अश्विन और दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबाडा के बाद साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं.
यह भी पढ़ें : VIDEO: जब स्टार्क की बाउंसर ने तोड़ा रूट का हेलमेट तो क्यों घबरा गए कंगारू
लायन ऐसे पहले आस्ट्रेलियाई स्पिनर बन गए हैं जो 2005 के बाद एक कैलेंडर वर्ष में 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले यह उपलब्धि शेन वार्न के नाम थी.
लेकिन अगर आस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर की बात करें तो 1902 में ह्यूग ट्रम्बल के बाद लायन ऑस्ट्रेलिया के लिए एक साल में 50 से ज्यादा विकेट लिए हैं. साल 2017 में लायन ने 17.20 के औसत से बांए हाथ के बल्लेबाजों के 24 विकेट और 28.59 की औसत से 27 दाएं हाथ के बल्लेबाजों के विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें : VIDEO: मोईन अली का स्टंप आउट क्या लगा गया कंगारू जीत पर दाग?
लायन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 70 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 31.83 के औसत से 273 विकेट लिए हैं. लायन का एक पारी में सर्वश्रेष्ठ, 50 रन देकर आठ और मैच में 154 रन देकर 13 विकेट है. लायन तीन बार पांच विकेट और एक बार दस विकेट भी ले चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ लायन ने 14 मैचों में 30 के औसत से 48 विकेट अपने नाम किए हैं. पूरी उम्मीद है कि एशेज में वे 50 का आंकड़ा इस लिहाज से भी पार कर जाएंगे.