पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने अपने एक्शन और रफ्तार से पूरे क्रिकेट जगत में खौफ फैला दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: क्रिकेट जगत में पाकिस्तान क्रिकेट टीम हमेशा से ही तेज गेंदबाजों के लिए जानी जाती रही है. पाकिस्तान ने क्रिकेट की दुनिया को कई तेज गेंदबाज दिए हैं. वसीम अकरम, वकार यूनिस, शोएब अख्तर और इमरान खान जैसे तेज गेंदबाजों का डंका पूरी दुनिया में गूंजा है. अब एक बार फिर पाकिस्तान में नया गेंदबाज उभर कर सामने आ रहा है. इस गेंदबाज को 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर शोएब अख्तर और वसीम अकरम का उत्तराधिकारी बताया जा रहा है.
फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट में मोहम्मद आमिर, हसन अली, रुमान रय, वहाब रियाज, और उस्मान खान जैसे गेंदबाजों का दबदबा है. हालांकि, मोहम्मद आमिर को छोड़कर बाकी गेंदबाज वसीम अकरम और शोएब अख्तर जैसा असर छोड़ने में नाकामयाब रहे हैं.
VIDEO : पाकिस्तान में पैदा हुआ एक और अफरीदी, गेंद से मचाई खलबली
ऐसे में अंडर-19 का एक तेज गेंदबाज इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी टीम खरीदी है.
इस दौरान पाकिस्तान अंडर-19 टीम में खेलने वाला एक तेज गेंदबाज काफी सुर्खियों में रहा. पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने अपने एक्शन और रफ्तार से पूरे क्रिकेट जगत में खौफ फैला दिया है.
इंजमाम उल हक के भतीजे ने आते ही पाकिस्तान क्रिकेट में मचा दिया तलहका
इस गेंदबाज का नाम है मोहम्मद हसनैन. हसनैन को पाकिस्तान सुपर लीग के लिए इस्लामाबाद युनाइटेड ने अपनी टीम में शामिल किया है. हसनैन की गेंदबाजी देखने वालों का कहना है कि वह पाकिस्तान के पुराने गेंदबाजों की याद दिलाते हैं. उन्हें देखकर शोएब अख्तर और वसीम अकरम की यादें ताजा हो जाती हैं.
बता दें कि अगले साल होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग के लिए टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. इस घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमें हैं- लाहौर कलंदर्स, कराची किंग्स, पेशावर जालिमी, क्वेटा ग्लैडिएटर्स, मुल्तान सुल्तान और इस्लामाबाद युनाइटेड.