1009 रन की पारी खेलने वाले प्रणव धनवाडे ने छोड़ा क्रिकेट!, कारण जानकर हैरान रह जाएंगे
Advertisement
trendingNow1360930

1009 रन की पारी खेलने वाले प्रणव धनवाडे ने छोड़ा क्रिकेट!, कारण जानकर हैरान रह जाएंगे

अंडर-16 क्रिकेट में प्रणव ने पिछले साल खेली थी ये मैराथन पारी.

पिछले साल 1009 रनों की पारी खेलकर सुर्खियों में आ गए थे प्रणव. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : कहते हैं अचानक मिली कामयाबी के बाद का रास्ता बड़ी फिसलन भरा होता है. कई लोग अपनी कामयाबी को संभाल लेते हैं. और कुछ ऐसा नहीं कर पाते. युवा क्रिकेटर प्रणव धनवाडे के साथ भी लगता है कुछ ऐसा ही हो रहा है. पिछले साल अंडर-16 क्रिकेट में 1009 रनों की पारी खेलकर रातों रात सनसनी मचा देने वाले प्रणव धनवाडे ने क्रिकेट को छोड़ने का फैसला किया है. हो सकता है कि इस चौंकाने वाली खबर पर आपको भरोसा न हो, लेकिन ये सच है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अंडर-16 मैच की एक पारी में 1009 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने खराब फॉर्म से परेशान होकर क्रिकेट खेलना बंद कर दिया है.

  1. ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं प्रणव के पिताजी
  2. एमसीए 10 हजार की स्कॉलपशिप देता है प्रणव  को
  3. लगातार खराब फार्म से जूझ रहे हैं प्रणव धनवाडे

प्रणव के पिता एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं. प्रणव ने जब ये मैराथन पारी खेली तो वह रातों रात क्रिकेट की दुनिया के सितारे बन गए थे. इसके बाद ही मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें हर महीने 10 हजार रु. की स्कॉलरशिप देने का ऐलान भी किया था. लेकिन अब इस खिलाड़ी ने खेलने से इनकार कर दिया है.

द. अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया को झटका, धुरंधर बल्लेबाज चोटिल

प्रणव के पिता ने भी इसके बाद एमसीए को एक पत्र लिखकर कहा है कि इसीलिए हमने एसोसिएशन से कहा है कि अभी प्रणव को दी जाने वाली स्कॉलरशिप बंद कर दी जाए. अगर वह अपनी फॉर्म फिर से हासिल कर ले तो वह इस स्कॉलशिप को फिर से चालू कर दे. तब तक वह इस स्कॉलरशिप को बंद कर दे.

 VIDEO : इस क्रिकेटर की शादी में परिवार के साथ पहुंचे मुकेश अंबानी

1009 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलने के बाद प्रणव की बल्लेबाजी में अचानक से गिरावट आ गई. इसके बाद एमसीए ने अंडर-16 टीम से उन्हें बाहर कर दिया. इसके बाद प्रणव ने बेंगलुरु में अंडर-19 टीम के साथ भी ट्रेनिंग की. हालंकि बेंगलुरू से लौटने के बाद भी प्रणव अपनी फार्म हासिल नहीं कर पाए. उनके कोच मोबिन शेख के मुताबिक प्रणव का ध्यान ज्यादा मीडिया कवरेज के कारण भटक गया. इस दौरान जब वह खराब फार्म से जूझ रहे थे, तब उनकी आलोचना हुई, इस कारण उनकी सोच पर भी फर्क पड़ा.  

कुक ने किया इशारा, खतरे में है सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

बेंगलुरु से लौटने के बाद एयर इंडिया और दादर यूनियन ने प्रणव को नेट प्रैक्टिस से रोक दिया. अब प्रणव के पिता ने भी एमसीए को खत लिख उनकी स्कॉलरशिप रोकने की मांग की है. वहीं उनके कोच का कहना है कि वह, प्रणव को दोबारा खेलने के लिए प्रेरित करने की कोशिश कर रहे हैं. प्रणव अभी महज 16 साल के हैं और अभी उनके अंदर क्रिकेट बाकी है.

Trending news