टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री भी थे विराट-अनुष्का की शादी से अंजान
Advertisement
trendingNow1358974

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री भी थे विराट-अनुष्का की शादी से अंजान

एक इंटरव्यू के दौरान टीम इंडिया के हैड कोच रवि शास्त्री ने खुद किया खुलासा.

रवि शास्त्री को अनिल कुंबले की जगह टीम का हैडकोच बनाया गया था. फोटो : पीटीआई

नई दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी पर तब तक अटकलें ही चलती रहीं, जब तक दोनों ने खुद ही सोशल मीडिया पर आकर अपनी शादी का ऐलान नहीं कर दिया. दोनों ने 11 दिसंबर को इटली के टस्कनी में शादी की. उनकी शादी के बारे में बहुत कम लोगों को पता था. यहां तक कि टीम के हैड कोच रवि शास्त्री को इस शादी के बारे में बहुत बाद में पता चला. इस बारे में खुद हैड कोच रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है.

  1. 11 दिसंबर को हुई थी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी
  2. विराट और अनुष्का दोनों शादी और हनीमून के बाद देश लौट चुके हैं
  3. विराट के नेतृत्व में अगले महीने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी टीम इंडिया

टीम इंडिया के हैड कोच रवि शास्त्री से जब पूछा गया कि आप को इन दोनों की शादी के बारे में पहले से पता था. तो रवि शास्त्री ने कहा कि उन्हें खुद इस शादी के बारे में बस 10 दिन पहले ही पता चला. टीवी18 से एक इंटरव्यू में हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने एसएमएस से उन्हें बधाई दी. मैंने कहा, जब वह वापस लौटेंगे तो हम मिलकर बधाई देंगे.

INDvsSA : टीम इंडिया के अफ्रीका दौरे का है इंतजार तो ये खबर है काम की

रवि शास्त्री से पूछा गया कि क्या शादी के बाद आपकी आपस में कोई बातचीत हुई है तो उन्होंने कहा, अभी मेरी इस बारे में उनसे बातचीत नहीं हुई. हां हमने एक दूसरे को मैसेज किए हैं. मैं विराट और अनुष्का के लिए खुश हूं.

अगले 18 महीने तय करेंगे भारतीय क्रिकेट की दिशा
टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री का कहना है कि अगले 18 महीने भारतीय क्रिकेट की दिशा तय करेंगे. क्योंकि इस दौरान टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. इन दो देशों में हम अच्छा करेंगे. ये टीम टेस्ट में 20 विकेट लेने की क्षमता रखती है. क्योंकि हमारे पास तेज गेंदबाजों का एक बेहतरीन पूल है. इसमें वहां जीतने की क्षमता है.

इटली में शादी फिनलैंड में हनीमून मनाकर दिल्ली लौटे विराट-अनुष्का, ननद से कुछ यूं हुई मुलाकात

जीतने की क्षमता पर उन्होंने कहा  कि इस टीम में जीतने की क्षमता है. इसमें जीत की भूख है. इस टीम के कप्तान में ये क्षमता है. उसके कोच में भी ये क्षमता है.

Trending news