VIDEO : वनडे में डबल सेंचुरी के सरताज रोहित शर्मा, तीसरी बार 200 पार
Advertisement
trendingNow1357442

VIDEO : वनडे में डबल सेंचुरी के सरताज रोहित शर्मा, तीसरी बार 200 पार

मोहाली वनडे में रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तीसरी बार दोहरा शतक बनाया.

photo : bcci

नई दिल्ली : टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक बार फिर इतिहास के पन्नों पर नए रिकॉर्ड लिख डाले. उन्होंने साबित कर दिया कि वनडे क्रिकेट में इस समय उनसे बेजोड़ बल्लेबाज नहीं है. खासकर दोहरे शतक बनाने के मामले में. रोहित पहले से ही वनडे क्रिकेट में दोे दोहरे शतक बनाकर अकेले खिलाड़ी बने हुए थे. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने तीसरा दोहरा शतक बनाकर उन्होंने इस फॉर्मेट में अपना रिकॉर्ड और पक्की स्याही से लिख डाला. कहना होगा कि इस रिकॉर्ड को अभी हाल फिलहाल कोई तोड़ने की स्थिति में नहीं है.

  1. तीसरी बार दोहरा शतक बनाने वाले अकेले खिलाड़ी
  2. इससे पहले दो बार दोहरे शतक बनाए थे रोहित ने
  3. सबसे पहली बार दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर ने बनाया था

रोहित की तीसरी डबल सेंचुरी में श्रीलंकाई आक्रमण की धज्जियां उड़ा दीं. उन्होंने उस टीम को धराशाई कर दिया, जिसने पहले वनडे में टीम इंडिया को मामूली स्कोर पर ढेर कर सनसनीखेज जीत दर्ज की थी.

VIDEO: धोनी-पांड्या के बीच हुई 100 मीटर की रेस, जानिए आखिर किसकी हुई जीत?

लेकिन वह पुरानी बात थी. बुधवार को रोहित ने मोहाली वनडे में पहले वनडे में मिली हार को भुलाते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होंने 153 गेंदों में 208 रन बनाए. इस दौरान उन्होंंने 12 छक्के और 13 चौके जमाए. इससे पहले वनडे में रोहित शर्मा के नाम सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी है. रोहित ने कोलकाता वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों का स्कोर बनाया था. ये आज तक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. रोहित ने सबसे पहले दोहरा शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था. 2013 में रोहित ने 209 रनों की पारी खेली थी.

एक पारी में सर्वाधिक छक्के मारने में भी अव्वल
रोहित शर्मा एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में भारतीयों में सबसे आगे हैं. इससे पहले रोहित ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में 16 छक्के लगाए थे. मोहाली वनडे में उन्होंने इस पारी में 12 छक्के लगाए. उनके बाद नंबर आता है महेंद्र सिंह धोनी का. उन्होंने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ 10 छक्के जमाए थे.

दूसरे 100 रन मात्र 36 बॉल में
रोहित का दोहरा शतक भी कमाल का रहा. उन्होंने अपने पहले 100 रन 117 गेंदों में बनाए. लेकिन दूसरे 100 रन उन्होंने पलक झपकते ही बना दिए. दूसरा शतक उन्होंने मात्र 36 गेंदों में बना दिया. एक ओवर में तो उन्होंने 4 छक्के जड़ दिए. इस तरह से वह जहीर खान के बाद दूसरे खिलाड़ी बने, जिसने वनडे में एक ओवर में चार छक्के लगाए.

सचिन और वॉर्नर की बराबरी पर पहुंचे
रोहित शर्मा ने इस मैच में दोहरा शतक बनाने के साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. रोहित ने जैसे ही 150 का स्कोर पार किया. वह वनडे क्रिकेट में इस स्कोर को सबसे ज्यादा बार पार करने के मामले में सचिन तेंदुलकर और डेविड वॉर्नर के करीब आ गए. वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और डेविड वॉर्नर ने 5 बार 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. इस मैच में 150 का स्कोर पार करते ही रोहित शर्मा भी उनकी बराबरी पर पहुंच गए. इसके अलावा सनथ जयसूर्या, क्रिस गेल और हाशिम अमला वनडे क्रिकेट में इस स्कोर को चार बार पार कर चुके हैं.

कप्तान के तौर पर पारी में छक्के लगाने में दूसरे नंबर पर
रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने एक पारी में 12 छक्के लगाए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के नाम पर है. डिविलियर्स ने एक पारी में 16 छक्के लगाए हैं.

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक बनाने वाले
इसके साथ ही लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक बनाने वालेे खिलाड़ियों में भी रोहित इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. अभी तक एलिएस्टर ब्राउन और रोहित शर्मा दोनों के नाम पर लिस्ट ए क्रिकेट में दो दोहरे शतक बनाने का रिकॉर्ड था. ब्राउन ने काउंटी क्रिकेट में दो दोहरे शतक बनाए थे. अब रोहित के नाम पर तीन दोहरे शतक हो गए हैं.

 

 

रोहित शर्मा तीसरी बार दोहरा शतक बनाने वाले इतिहास के अकेले बल्लेबाज हैं. वनडे में वैसे भी सबसे ज्यादा दोहरे शतक बनाने वाले वह अकेले खिलाड़ी हैं. इससे पहले रोहित दो बार दोहरे शतक बना चुके हैं.

वनडे में दोहरे शतक बनाने वाले बल्लेबाज 

रोहित शर्मा (भारत)           264 रन, 2014
मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)    237* रन, 2015
वीरेंद्र सहवाग (भारत)        219 रन, 2011
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)        215 रन, 2015
रोहित शर्मा (भारत)           209 रन, 2013
रोहित शर्मा (भारत)           208* रन, 2017
सचिन तेंदुलकर (भारत)     200* रन, 2010

Trending news