VIDEO: धोनी-पांड्या के बीच हुई 100 मीटर की रेस, जानिए आखिर किसकी हुई जीत?
Advertisement
trendingNow1357415

VIDEO: धोनी-पांड्या के बीच हुई 100 मीटर की रेस, जानिए आखिर किसकी हुई जीत?

अब धोनी की फिटनेस पर सवाल उठाने वालों के लिए बीसीसीआई ने एक और वीडियो शेयर किया है.

धोनी-पांड्या के बीच लड़ी दौड़ (File Photo)

नई दिल्ली: हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी की जमकर आलोचना हुई थी. वीवीएस लक्ष्मण और अजित अगरकर ने तो धोनी को सलाह दी थी कि उन्हें अब टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए. इस सीरीज के बाद धोनी की फिटनेस को लेकर भी कई तरह के सवाल उठने लगे थे. हालांकि, इस मामले में कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली भी धोनी के साथ नजर आए. अब श्रीलंका के साथ हुए धर्मशाला वनडे में धोनी ने एक बार फिर खुद को साबित किया. धर्मशाला में खेले गए वनडे में धोनी ने ही स्कोर को 100 का आकड़ा पार कराने में मदद की, जिसके बाद सभी आलोचकों के मुंह बंद हो गए. 

  1. भारत-श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज
  2. दूसरा वनडे मैच मोहाली में खेला जा रहा है
  3. धर्मशाला वनडे श्रीलंका ने 7 विकेट से जीता

अब धोनी की फिटनेस पर सवाल उठाने वालों के लिए बीसीसीआई ने एक और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दूसरे वनडे मैच के पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान एमएस धोनी और युवा हार्दिक पांड्या के बीच 100 मीटर की रेस दौड़ने की होड़ लग गई है. धोनी और पांड्या ने एकसाथ दौड़ना शुरू किया.

सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 7वें खिलाड़ी सुंदर नहीं सुन पाते एक कान से

बता दें कि धोनी और पांड्या की उम्र में 12 साल का अंतर है, लेकिन इस दौड़ में धोनी ने पांड्या को हरा दिया. इस रेस में शुरू से अंत तक पांड्या धोनी के पीछे ही रहे. इस तरह से धोनी ने एक बार फिर से जता दिया कि भले ही उनकी उम्र 36 की हो, लेकिन वह फिटनेस के मामले में किसी युवा खिलाड़ी से कमजोर नहीं हैं.

बीसीसीआई के इस वीडियो को शेयर करते ही इस पर जमकर कमेंट आने लगे हैं. कुछ यूजर्स बोल रहे हैं कि धोनी को तो सिर्फ यूसेन बोल्ट ही पीछे छोड़ सकते हैं. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और धोनी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Trending news