वीरेंद्र सहवाग का टेलर को लेकर किया गया ट्वीट काफी चर्चा में रहा. सहवाग ने मैच खत्म होने पर ‘टेलर’ का मजाक उड़ाते हुए उन्हें ‘दर्जी’ कहा.
Trending Photos
नई दिल्ली : टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की चर्चा जितनी उसके खेल के कारण हो रही है, उतनी ही चर्चा खेल के इतर हो रही चीजों के कारण भी है. ऐसा ही एक वाकया तब हुआ जब मेहमान टीम ने पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को करारी शिकस्त दी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया की इस हार के मुख्य कारण रहे टॉम लैथम और रॉस टेलर. दोनों ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर अपनी टीम को ये मैच जिता दिया. इसके बाद तो टेलर और लैथम की तारीफ में खूब कसीदे पढ़े गए.
इसी तारीफ सबसे ज्यादा चर्चा में रहा वीरेंद्र सहवाग का टेलर को लेकर किया गया ट्वीट. सहवाग ने मैच खत्म होने पर ‘टेलर’ का मजाक उड़ाते हुए उन्हें ‘दर्जी’ कहा. सहवाग ने रॉस टेलर की तारीफ तो की मगर उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि उन्हें (टेलर) दिवाली के ऑर्डर्स के प्रेशर से निपटना पड़ा था.
Well played @RossLTaylor Darji ji . Great effort after handling the pressure of Diwali orders .#indvsnz
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 22, 2017
Thanks @virendersehwag bhai agli Baar Apna order time pe Bhej dena so Mai Apko agli Diwali ke pehle deliver kardunga ....happy Diwali
— Ross Taylor (@RossLTaylor) October 23, 2017
सहवाग ने ‘टेलर’ के उपनाम को लेकर पहली बार मजाक नहीं उड़ाया है, उन्होंने नंवबर 2016 में भी ऐसा ही किया था जब रॉस टेलर ने गलती से सहवाग को टैग कर दिया था. उस समय न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर थी.
हालांकि टेलर ने भी उनके ट्वीट का जवाब उन्हीं के अंदाज में दे दिया. लेकिन अब टेलर के नाम के साथ एक और गड़बड़ हो गई. दरअसल टेलर ने एक मैच के दौरान स्कोर बोर्ड पर उनके उपनाम की स्पेलिंग गलत लिखे जाने की ओर इशारा किया.
विराट को टीम में मौका देने के कारण हटा दिए गए थे दिलीप वेंगसरकर
दरअसल रॉस टेलर के नाम की स्पेलिंग स्कोरबोर्ड पर गलत लिख दी गई. इस पर टेलर ने सोशल मीडिया के जरिये मदद मांगी है. टेलर ने इंस्टाग्राम पर सहवाग को टैग करते हुए लिखा कि मैं पहले दर्जी बना, अब मेरा नाम किस तरह से लिख दिया गया, आपको कोई आइडिया है.