विराट कोहली को सबसे पहली बार टीम में चुनने के कारण मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर को उनके पद से हटा दिया गया था.
Trending Photos
नई दिल्ली : वर्तमान में टीम इंडिया में कप्तान विराट कोहली का वही स्थान है, जो कभी सचिन तेंदुलकर का हुआ करता था. जिस तरह किसी समय बिना सचिन के टीम की कल्पना नहीं की जा सकती थी, उसी तरह आज टीम इंडिया की कल्पना विराट के बिना नहीं की जा सकती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्हीं विराट कोहली को सबसे पहली बार टीम में चुनने के कारण मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर को उनके पद से हटा दिया गया था. ये बात अफवाह नहीं है, बल्कि इस बात को खुद कर्नल यानी दिलीप वेंगसरकर ने माना है.
क्रिकेट की दुनिया में कर्नल के नाम से मशहूर वेंगसरकर ने इस बात का खुलासा एक किताब डेमॉक्रेसी इलेवन में किया है. उन्होंने बताया कि 2008 में उन्हें विराट कोहली को मौका देने के कारण उनके पद से हटा दिया गया था. ये वाकया 2008 का है. उस समय दिलीप वेंगसरकर टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर हुआ करते थे. वेंगसरकर ने किताब में बल्लेबाज एस बद्रीनाथ की जगह विराट कोहली को चुनने के कारण पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन से झगड़े का भी जिक्र किया है.
VIDEO : इस खिलाड़ी ने हैट्रिक से रचा इतिहास, कोई भारतीय नहीं कर पाया ये कमाल
इसके अनुसार, 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में जूनियर टीम ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप जीत लिया. इसके बाद विराट के प्रदर्शन और कप्तानी की खूब चर्चा हुई. यही कारण था कि जल्द ही विराट को टीम इंडिया में जगह मिलने की बात होने लगी. जल्द ही उन्हें ये मौका मिल भी गया. वेंगसरकर के अनुसार, विराट को एस बद्रीनाथ की जगह राष्ट्रीय टीम में मौका दिया गया.
अविश्वनीय! इस गेंदबाज ने पांच गेंदों पर पांच विकेट लेकर रचा इतिहास
वेंगसरकर का यह फैसला एन श्रीनिवासन को रास नहीं आया. श्रीनिवासन उस वक्त बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष और तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अध्यक्ष थे. वेंगसरकर ने कहा, श्रीनिवासन को जब यह मालूम चला कि मैंने विराट के लिए बद्रीनाथ को ड्रॉप कर दिया है तो वह गुस्सा हो गए. क्योंकि बद्रीनाथ तमिलनाडु के लिए खेलते थे.
क्या सौरव गांगुली को छोड़ना पड़ेगा कैब अध्यक्ष का पद, उठे बगावत के सुर
इसके बाद श्रीनिवासन ने तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार से इसकी शिकायत कर दी. इसके अगले ही दिन मुझे चयन समिति के चेयरमैन पद से हटा दिया गया, लेकिन वह विराट कोहली को चुनने का मेरा फैसला बदल नहीं पाए. क्रिकेट पर लिखी गई इस इस किताब में कपिल देव, सुनील गावस्कर, एमएस धोनी और दूसरे बड़े भारतीय क्रिकेटरों से जुड़ी बातों का उल्लेख है.