पहले बिग बी ने दिए 25 लाख, अब सचिन करेंगे इस शख्स का सपना पूरा
Advertisement
trendingNow1344929

पहले बिग बी ने दिए 25 लाख, अब सचिन करेंगे इस शख्स का सपना पूरा

राजूदास सचिन का मैच देखना पसंद करते हैं और जब उन्हें ऐसा नहीं करने दिया जाता था तो वे गुस्से में रिमोट फेंक देते थे. 

राजूदास ने शो के दौरान अमिताभ बच्चन के सामने सचिन तेंदुलकर से मिलने की इच्छा जताई थी. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर न सिर्फ लोगों के करोड़पति बनने के का सपना पूरा होता है बल्कि कई ऐसी ख्वाहिशें भी पूरी होती हैं जो उनके लिए नामुमकिन सी हो. केबीसी खेलने आए राजूदास राठौड़ नाम के एक शख्स ने शो के दौरान 25 लाख रुपए जीतें इसके साथ ही अब उनकी दिल्ली तमन्ना भी पूरी होने वाली है. 

  1. केबीसी 9 में राजूदास ने जताई सचिन से मिलने की इच्छा
  2. सचिन ने ट्विट कर कहा जल्द ही मुलाकात होगी
  3. खेल के दौरान राजूदास ने जीते 25 लाख रुपए

यह भी पढ़ें: FIFA U17: सचिन ने टीम इंडिया के लिए शेयर किया ये खास वीडियो

राजूदास ने शो के दौरान अमिताभ बच्चन के सामने सचिन तेंदुलकर से मिलने की इच्छा जताई थी. इसके बाद सचिन ने ट्विट कर अपने फैन की मुराद पूरी करने का भरोसा दिया. महाराष्ट्र के बीड के राजूदास ने बताया कि उन्होंने जब से क्रिकेट देखना शुरू किया है, तब से ही वे सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े फैन रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे सचिन का मैच देखना पसंद करते हैं और जब उन्हें ऐसा नहीं करने दिया जाता था तो वे गुस्से में रिमोट फेंक देते थे. 

फैन ने मिलने की इच्छा जताई तो सचिन ने भी ट्वीट कर और मिलने का वादा किया और रिमोट न तोड़ने के लिए भी कहा. सचिन ने ट्वीट कर कहा, “बहुत अच्छा खेले राजूदास राठौड़. आपकी बातें सुनकर काफी मजा आया. उम्मीद करता हूं कि आप और रिमोट नहीं तोड़ेंगे. हम जल्द ही मिलेंगे.”

राजूदास राठौड़ से जब पूछा गया था तो उन्होंने कहा, "मैं 4-5 रिमोट तोड़ चुका हूं क्योंकि एक बार मेरी बेटी कार्टून देखना शुरू कर दे, तो वापस किक्रेट देखने के लिए रिमोट वापस पाना मुश्किल होता है. मैं सचिन को स्क्रीन पर देखने का कोई मौका नहीं छोड़ सकता. मैं टेलीविजन के सामने मैच शुरू होने के एक घंटे पहले ही बैठ जाता था और अपने परिवार के लिए प्रार्थना करने से पहले, मैं सचिन के लिए प्रार्थना करता हूं. मेरे होने का कारण सचिन हैं और उनकी वजह से मुझे खुशी मिली है और दुखी भी मैं उन्हीं के कारण हुआ हूं क्योंकि जब वो आउट होते थे तो मुझे बहुत दुख होता था. अगर मुझे कभी भी उनसे मिलने का मौका मिला, तो पता नहीं कि मैं उनसे क्या कहूंगा! मैं सबसे पहले उनके पैर छूउंगा."

Trending news