Fastest T20 Century Record: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने जब 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 30 गेंद पर शतक लगाया था तो किसी ने नहीं सोचा था कि यह रिकॉर्ड टूटेगा. उन्होंने आईपीएल में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ तहलका मचा दिया था.
Trending Photos
Fastest T20 Century Record: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने जब 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 30 गेंद पर शतक लगाया था तो किसी ने नहीं सोचा था कि यह रिकॉर्ड टूटेगा. उन्होंने आईपीएल में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ तहलका मचा दिया था. गेल का यह रिकॉर्ड 11 सालों तक कायम रहा. आखिरकार यह 2024 में टूट ही गया. टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अब गेल के नाम नहीं रहा. इसे किसी बड़े बल्लेबाज ने नहीं बल्कि एक अनजान खिलाड़ी ने तोड़ा है.
27 बॉल में ठोक दी सेंचुरी
इस्टोनिया के बल्लेबाज साहिल चौहान ने साइप्रस के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए गेल के रिकॉर्ड को अब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 17 जून (सोमवार) को साइप्रस के इपिसकोपी में खेले गए इंटरनेशनल टी20 मुकाबले में यह कारनाम किया. साहिल ने 41 गेंद पर 144 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 27 बॉल में ही अपने सेंचुरी पूरी कर ली और गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
6 चौके और 18 छक्के लगाए
इंटरनेशनल टी20 मैचों में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड नामीबिया के यान निकोल लोफ्टी ईटन के नाम दर्ज था. उन्होंने 2023 में नेपाल के खिलाफ 33 बॉल पर शतक लगाया था. साहिल ने उन्हें भी पीछे छोड़ दिया. इस्टोनिया के इस बल्लेबाज ने सबको हैरान कर दिया. उन्होंने 6 चौके और 18 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 351.21 का रहा.
ये भी पढ़ें: अजब-गजब...PCB चेयरमैन बनना चाहते हैं 'बदो बदी' सिंगर चाहत फतेह अली खान, बताया कैसे सुधरेगी पाकिस्तानी टीम
सबसे ज्यादा छक्के का भी बनाया रिकॉर्ड
साहिल ने एक टी20 इंटरनेशनल पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. उन्होंने 18 छक्के उड़ाए. इससे पहले यह रिकॉरड अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई के नाम दर्ज था. उन्होंने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ मैच में 16 छक्के लगाए थे.
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में बेइज्जती के बाद भी नहीं सुधरे पाकिस्तानी, अमेरिका के बाद अब लंदन में मजे करेगी बाबर आजम की टीम
इस्टोनिया ने जीता मैच
साइप्रस ने इस्टोनिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उसने 20 ओवर में 7 विकेट पर 191 रन बनाए. साहिल की पारी के दम पर इस्टोनिया ने 13 ओवर में 4 विकेट पर 194 रन बनाकर मैच को जीत लिया.