2018 के आईपीएल से पहली कोलकाता नाइट राइडर्स को एक नया गेंदबाज मिलने वाला है!
Trending Photos
नई दिल्ली : ऐसा लगता है कि 2018 के आईपीएल से पहली कोलकाता नाइट राइडर्स को एक नया गेंदबाज मिलने वाला है. मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर के को ओनर शाहरुख खान टीम के कप्तान गौतम गंभीर से इस नए गेंदबाज को खिलाने का अनुरोध किया. इससे एक दिन पहले गौतम गंभीर ने अपनी बेटी आजीन की गेंदबाजी करते हुए एक वीडियो अपलोड की थी. इसके बाद बॉलीवुड बादशाह शाहुरुख खान ने तीन साल की नन्ही आजीन पर यह कमेंट किया.
शाहरुख ने गौतम गंभी के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए कहा, इसे प्लीज केकेआर में गेंदबाजी के लिए भेजो. Big Hug.
Get her to bowl for KKR please. Big hug. https://t.co/duNmtDKwPW
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 7, 2017
बता दें कि इससे एक दिन पहले गौतम गंभीर ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपनी बेटी की गेंदबाजी पर बल्लेबाजी कर रहे थे. गंभीर ने अपनी पोस्ट पर लिखा, स्कूल में अपनी बेटी की गेंदबाजी की सामना करना दबावपूर्ण था. मेरी बेटी जानती है कि मुझे ऑफ स्टंप पर गेंदबाजी करनी होती है.
Get her to bowl for KKR please. Big hug. https://t.co/duNmtDKwPW
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 7, 2017
36 वर्षीय गंभीर मूल रूप से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स में थे. बाद मे वह कोलकाता टीम में चले गए. गौतम ने 2011 में नताशा जैन से विवाह किया और 1 मई 2014 को आजीन का जन्म हुआ. गंभीर ने आईपीएल में 3600 रन बनाए हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 58 टेस्ट, 147 वन डे और 37टी20 खेले हैं और क्रमशः 4154, 5238 और 932 रन बनाए हैं.