VIDEO : बड़े-बड़े गेंदबाजों को धूल चटाने वाले गंभीर इस बॉलर के सामने हुए नर्वस
Advertisement
trendingNow1349974

VIDEO : बड़े-बड़े गेंदबाजों को धूल चटाने वाले गंभीर इस बॉलर के सामने हुए नर्वस

फिलहाल गौतम गंभीर दिल्ली की रणजी टीम की तरफ से खेल रहे हैं, जहां वह बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं

गौतम गंभीर ने जब किया इस गेंदबाज का सामना (File Photo)

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर काफी वक्त गेंदबाजों के लिए खतरे का पर्याय बनकर रहे हैं. अक्सर वह अपनी शानदार बल्लेबाजी से गेंदबाजों पर अपना दबदबा बनाए रखते थे. गौतम गंभीर के लिए शायद कभी भी किसी गेंदबाज का सामना करना मुश्किल ना रहा हो, लेकिन इस बार उन्हें जिस गेंदबाज का सामना करना पड़ा वह काफी मुश्किल था. इस गेंदबाज का सामना करते हुए गौतम गंभीर शायद खुद को काफी मुश्किल में भी महसूस कर रहे होंगे. 

  1. गौतम गंभीर दिल्ली की रणजी टीम से खेलते हैं
  2. गौतम गंभीर की दो बेटियां हैं- आजीन और अजैना
  3. गौतम गंभीर की बेटी आजीन की उम्र तीन साल है

दरअसल, इस बार गौतम गंभीर का सामना जिस गेंदबाज से हुआ वह कोई और नहीं, बल्कि उनकी खुद की बेटी आजीन थीं. हाल ही में गौतम गंभीर आजीन के स्कूल गए थे, जहां उन्हें अपनी बेटी के खिलाफ गेंदबाजी की. 

गौतम गंभीर ने राष्ट्रगान के समय खड़े न होने वालों पर साधा निशाना

गौतम गंभीर ने खुद भी इस बात को स्वीकार किया कि दुनिया भर के दिग्गज गेंदबाजों को खेलने से ज्यादा मुश्किल अपनी बेटी की गेंदबाजी पर बल्लेबाजी करना था. 

बता दें कि आजीन का जन्म 1 मई 2014 को हुआ था. गौतम गंभीर ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि गौतम गंभीर बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनकी तीन साल की बेटी आजीन गेंदबाजी कर रही हैं. 

VIDEO : 'गौतम' के 3 'गंभीर' विवाद, कभी विराट कोहली से भिड़ें तो कभी आफरीदी से टकराए

इस वीडियो की सबसे खास बात यह है कि इतनी कम उम्र में आजीन को क्रिकेट का काफी ज्ञान है. आजीन जानती हैं कि बाएं हाथ के बल्लेबाज को किस लाइन में गेंदबाजी करनी चाहिए. 

गौतम गंभीर ने वीवीएस लक्ष्मण को टि्वटर पर दी राज खोलने की धमकी!

गौतम गंभीर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- ''स्कूल में बेटी आजीन की गेंदबाजी का सामना करना काफी मुश्किलभरा रहा. उस पर वह लाइन जानती है कि पापा के खिलाफ आउटसाइड द ऑफ स्टंप पर गेंदबाजी करनी है.'' 

हाल ही में गौतम गंभीर एक और बेटी के पिता बने हैं. 21 जून 2017 को उनके घर दूसरी नन्हीं परी आई. गंभीर ने अपनी दूसरी बेटी का नाम अनैजा रखा है. 

बता दें कि फिलहाल गौतम गंभीर दिल्ली की रणजी टीम की तरफ से खेल रहे हैं, जहां वह बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल ही में 36 साल के इस खिलाड़ी ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 122 गेंदों में 86 रनों की शानदार पारी खेली, जिनमें 13 चौके शामिल थे. 

Trending news